मुंबई: ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन बीते दिनों ऐसी अफवाह सामने आई कि उनका ब्रेकअप हो गया है। दरअसल यह खबर इसलिए आई क्योंकि दोनों ने एक साथ कोई भी तस्वीर लंबे समय से सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की थी और एक दूसरे की पोस्ट पर यह दोनों रिएक्ट भी नहीं कर रहे थे। लेकिन अब सब आजाद ने ऋतिक रोशन की ताजा तस्वीर पर माय लव लिखा है और हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि गर्लफ्रेंड ने एक्टर की तस्वीर पर प्यार बरसाया है।
कुछ समय पहले ऋतिक रोशन और सब आजाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक साथ गणेश पूजा करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि इस वक्त यह भी कहा गया कि दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर पूरी तरह से अफवाह साबित हुई है। वहीं जिस बात को आधार बनाकर दोनों के बीच मतभेद की बात कही जा रही थी, उस पर भी अब गर्लफ्रेंड की तरफ से पूर्ण विराम लगा दिया गया है। दोनों एक दूसरे की तस्वीर न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि उस पर रिएक्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अदिति-सिद्धार्थ की शादी की दावत में अलग लुक में दिखे राजकुमार राव
ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग के लिए इस समय इटली में मौजूद है और वहीं से उन्होंने यह तस्वीर साझा की है। ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी उनके साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। कहा यह भी जा रहा है कि जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के एक्शन सीन इस फिल्म में बेहद जबरदस्त होंगे। दोनों ने न सिर्फ उसके लिए कड़ी मेहनत की है बल्कि वह सीन के लिए जान लगाते हुए नजर आए हैं।