फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक हाल ही में तलाक की अनाउंसमेंट किए थे। इसके बाद से हार्दिक पांड्या का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि हार्दिक पांड्या के लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है। हालांकि ये रूमर्स सच है या झूठ इसका खुलासा हार्दिक पांड्या ही कर सकता हैं।
हार्दिक पांड्या का नाम विदेशी सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों के डेटींग की बात चल रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। फोटो दोनों की अलग है, लेकिन फोटो का बैकग्राउंड सेम लग रहा है। हार्दिक पांड्या ने ग्रीस में पुल साइट वेकेशन एंजॉय करने की वीडियो शेयर की थी। सेम पूल का एक पोस्ट जैस्मिन वालिया ने भी किया। दोनों की डेटिंग की खबर उस वक्त से ज्यादा तेज हो गई है, जब से सिंगर ने हार्दिक की वीडियो को लाइक किया है।
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। जैस्मिन म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जैस्मिन ने साल 2010 में शो में एक एक्स्ट्रा के रूप में शुरुआत की। लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपनी पहचान बना ली। इसके बाद साल 2012 तक जैस्मिन फुल कास्ट मेंबर के तौर पर शो में शामिल होने लगी। एक फेमस रियलिटी शो में जैस्मिन की इस परफॉर्मेंस ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब नेम-फेम दिला दिया।
जैस्मिन वालिया ने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। यहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन जैसे म्युजिक कलाकारों के साथ मिलकर अपने टैलेंट को दिखाया। उन्हें बड़ी म्यूजिकल सक्सेस साल 2017 बॉम डिग्गी की रिलीज के साथ मिली थी। इसमें उन्होंने जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था। उन्होंने साल 2022 के म्यूजिक वीडियो नाइटस एन फाइटस में बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट असीम रियाज के साथ भी काम किया।
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने मई, 2020 में कोर्ट मैरिज किया था। यह इसी साल जुलाई में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने। लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते हार्दिक-नताशा धूमधाम से शादी नहीं कर पाए थे। हालांकि, उन्होंने लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद पिछले साल फरवरी में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से फिर शादी रचाई थी।