(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: मशहूर फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर अब हमारे बीच नहीं रहे। प्रदीप बांदेकर का 11 अगस्त यानी आज निधन हो गया है। प्रदीप बांदेकर ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। फोटोग्राफर के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए प्रदीप के बेटे प्रथमेश ने बताया कि उनके पिता का रविवार तड़के निधन हो गया। प्रदीप बांदेकर के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
ये भी पढ़ें- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए शाहरुख खान
फोटोग्राफर के निधन की खबर जानने के बाद अजय देवगन और बिपाशा बसु समेत भारतीय फिल्म उद्योग के कई लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शोक जताया। अजय देवगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि प्रदीप बांदेकर जी का निधन एक निजी क्षति है…हमारे परिवार के साथ उनका दशकों पुराना रिश्ता लेंस से परे है। उन्हें बहुत याद किया जाएगा और प्यार से याद किया जाएगा। ओम शांति।
Pradeep Bandekar ji’s passing is a personal loss…His decades-long bond with our family goes beyond the lens….He will be dearly missed and fondly remembered. Om Shanti🙏🏼 pic.twitter.com/faer1ewcpg
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 11, 2024
प्रदीप बांदेकर के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आरआईपी प्रदीप जी। परिवार को शक्ति मिले। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने भी दुख व्यक्त किया। नील ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि प्रदीप जी आपको बहुत याद किया जाएगा। शांति से आराम करें। हमारे जीवन के कुछ खूबसूरत पलों को कैद करने और अपनी संक्रामक मुस्कान और सकारात्मकता के साथ हमें पीछे छोड़ने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ें- बर्थडे गर्ल जैकलीन फर्नांडीज फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से करती हैं सबको इंप्रेस
अपने दशकों लंबे करियर में प्रदीप ने फिल्मी सितारों के साथ मिलकर काम किया। अजय देवगन से लेकर मनोज बाजपेयी तक, उन्होंने फिल्म उद्योग के सदस्यों के साथ बेहतरीन संबंध बनाए। बता दें कि प्रदीप बांदेकर शनिवार रात तक ठीक थे और अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर गए थे। देर रात उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। उनके बेटे प्रथमेश ने उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने का फैसला किया।
प्रदीप बांदेकर जब तक डॉक्टर के पास पहुंचे, उससे पहले उन्होंने अंतिम सांस ले ली। प्रदीप बांदेकर का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 3 बजे के बाद होगा। दरअसल प्रदीप बांदेकर की बेटी दुबई से आ रही है। प्रदीप की सबसे मजबूत खूबी उनका धैर्य और कड़ी मेहनत थी। उन्होंने बॉलीवुड के छोटे से लेकर बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्हें फिल्म उद्योग से हर कोई जानता है।