ट्विंकल खन्ना के साथ पोज देने से डिंपल कपाड़िया ने किया इनकार
मुंबई: डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना की मां हैं, लेकिन उन्होंने ट्विंकल के साथ ही पोज देने से मना कर दिया और वह यह कहते हुए नजर आई है कि ‘आई डोंट पोज विद जूनियर्स’ इस पर वहां मौजूद पैपराजी उनके मजाक को समझ गए और हंसते हुए नजर आए। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इस मजाक को समझ नहीं पाए हैं और मजेदार कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं यूजर्स ने डिंपल कपाड़िया के इस रिएक्शन पर क्या कुछ कहा है।
ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार के साथ ‘मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल’ में हिस्सा लेते हुए नजर आई। इस दौरान वहां डिंपल कपाड़िया भी मौजूद थीं। जब पैपराजी ने डिंपल कपाड़िया से बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ पोज देने को कहा तो वह मजाकिया अंदाज में यह कहते हुए नजर आई कि ‘आई डोंट पोज विद जूनियर्स’ जिस पर पैपराजी हंसते हुए नजर आए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर डिंपल कपाड़िया का ये वीडियो वायरल हो गया है। डिंपल के इस रिएक्शन पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की तीसरी बेटी प्रभास की अगली फिल्म में आएंगी नजर!
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर डिंपल कपाड़िया का ‘आई डोंट पोज विद जूनियर्स’ कहते हुए यह वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, लगता है इन सभी ने जया बच्चन का जूठा खा लिया है। दूसरे यूज़र ने लिखा, कि अपनी ही बेटी के साथ फोटो खिंचवाने में इतना एटीट्यूड। एक अन्य यूज़र ने लिखा, कि बेटी की साथ फोटो खिंचवाने पर उनकी उम्र का पता चल जाएगा, शायद इसीलिए यह उनके साथ पोज़ नहीं दे रही हैं।
मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना दोनों एक साथ नजर आए। इस मौके पर ट्विंकल खन्ना ने पीले कलर की साड़ी पहनी हुई थी और अक्षय कुमार भी अपने अंदाज में नजर आ रहे थे। इस दौरान उनके साथ डिंपल कपाड़िया भी मौजूद थीं। मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की अगर बात करें तो यह 19 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 24 अक्टूबर को खत्म होने वाला है।