मुंबई: भूमि पेडनेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था। कम ही लोग जानते हैं कि भूमि पेडनेकर के पिता महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय थे। वह विधायक थे और महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री और श्रम मंत्री का पदभार संभाल चुके थे और यही कारण है कि भूमि पेडनेकर का राजनीति के प्रति भी लगाव साफ नजर आता है। पिता के निधन और पढ़ाई पूरी होने के बाद भूमि पेडनेकर ने यशराज फिल्म में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया और यही से उनका बॉलीवुड में पदार्पण हुआ।
2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में वह लीड रोल में नजर आई थी। इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे जो उनके पति के किरदार को निभा रहे थे।
2017 में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, 2017 में ही ‘शुभ मंगल सावधान’, 2019 में ‘बाला’ 2019 में ही ‘पति-पत्नी और वो’ में अभिनय करके भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और दर्शकों के मन में स्थान।
भूमि पेडनेकर को दर्जनों अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इन खिताबों में तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल है जो भूमि पेडनेकर को उनके दमदार अभिनय के लिए मिल चुके हैं। भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्मों की अगर बात करें तो करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तख्त’ में वह नजर आएंगी, जो 11 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है और हो सकता है उनका नया अवतार इसी फिल्म के किरदार के हिसाब से हो, क्योंकि फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म के लिए उन्होंने अपने किरदार को निभाने के लिए खुद के वजन को करीब 120 किलो पहुंचा दिया था और भूमि पेडनेकर अपनी इसी प्रतिभा के लिए पहचानी जाती है।