मुंबई: एक्ट्रेस अवनीत कौर हाल ही में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थी। इस दौरान एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का पोस्टर आउट हुआ था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था। इसी के साथ अवनीत कौर रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की इंडियन एक्ट्रेस बन गईं। हालांकि 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल खत्म हो चुका है, लेकिन अब तक अवनीत कौर के सिर से कांस का बुखार नहीं उतरा हैं। वो लगातार अपने इंस्टा पर कांस की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं, जिस पर फैंस ने एक्ट्रेस की क्लास ले ली है।
अवनीत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस ड्रेस वह खूबसूरत लग रही हैं। अवनीत कौर ने येलो गाउन में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट धमाल मचाया। एक्ट्रेस ने थोड़ा बोल्ड मेकअप किया। उन्होंने रेड शेड की लिपस्टिक लगाया है और अपने बालों को खुला रखा है। एक्ट्रेस की फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
अवनीत कौर की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि इसका अकेले का कांस चल रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि और कितना पोस्ट करोगी। तुम तो बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को भी फेल कर दोगी, इतना टाइम कैसे मिल जाता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप बहुत सुंदर और हॉट लग रही हैं। मेरे पास आपके लिए कोई शब्द नहीं है।
हाल ही में अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस के साथ एक्टर सनी सिंह दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में दोनों पहली बार साथ में काम करेंगे। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। पोस्टर में एक्ट्रेस का मिस्टीरियस लुक और कॉन्फिडेंस से भरा पोज उनके फैंस को उत्साहित करने वाला है।
लव की अरेंज मैरिज के अलावा एक्ट्रेस लव इन वियतनाम में नजर आने वाली है। इस फिल्म में अवनीत कौर के साथ एक्टर शांतनु माहेश्वरी इश्क फरमाते दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। बता दें कि लव इन वियतनाम ‘मैडोना इन ए फण ओमंग कुमार कोट’ किताब पर आधारित है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अंकुर, कैन राहुल बाली, तारिक खान और जेबा साजिद ने किया है।