
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउसमेंट हो रही हैं। सुचना और प्रसारण मंत्रालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक विजेताओं के नाम का ऐलान कर रही है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउसमेंट दोपहर 01.30 बजे से शुरू हो चुकी हैं। नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अरिजीत सिंह से लेकर केजीएफ फेम यश का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें- GOAT के पोस्टर में देखा थलपति विजय का एक्शन, जानें कब रिलीज होगा फिल्म
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह ने ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड जीता है। अरिजीत सिंह ने ब्रह्मास्त्र में केसरिया गाना गाया है। अरिजीत सिंह के इस गाने को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फिल्माया है। ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं। इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
यश की फिल्म यश की फिल्म केजीएफ ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म अवार्ड जीता है। इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, राव रमेश, अय्यप्पा पी शर्मा, अर्चना जोशी, ईश्वरी राव, जॉन कोक्कन और मालविका अविनाश जैसे कलाकारों ने अभिनव किया है। यश की केजीएफ 14 अप्रैल 2022 को कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में डब की गई थी।
फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष नीला माधब पांडा, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के अध्यक्ष गंगाधर मुदलैर। मनोज बाजपेयी की गुलमोहर को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। फिल्म को विशेष उल्लेख भी मिला। गुलमोहर के अलावा मलयालम फिल्म कधिकन, पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 और संजय सलिल चौधरी को भी विशेष उल्लेख मिला।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने स्वतंत्रता दिवस पर ली एक दिन की छुट्टी
राहुल वी चिट्टेला द्वारा निर्देशित गुलमोहर कई पीढ़ियों वाले बत्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने 34 साल पुराने पारिवारिक घर, गुलमोहर से बाहर निकलने के लिए तैयार हैं। कैसे उनके जीवन में यह बदलाव उन बंधनों की फिर से खोज है, जो रहस्यों और असुरक्षाओं के साथ एक परिवार के रूप में उन्हें एक साथ बांधे रखते हैं।






