मुंबई: जया बच्चन ने हाल ही में पति अमिताभ बच्चन के सरनेम को लेकर होने वाले डिस्कंफर्ट के बारे में बात की थी। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की इस पर क्या राय है, यह जानने के लिए उनके एक पुराने इंटरव्यू का सहारा लिया गया, जिसमें ऐश्वर्या राय भी अभिषेक से शादी के बाद बच्चन सरनेम को लेकर अपनी राय व्यक्त करते हुए नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय ने बच्चन सरनेम को लेकर क्या कुछ कहा था।
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के सेपरेशन को लेकर मीडिया में खबरें चल रही हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय, बच्चन सरनेम को लेकर क्या सोचती हैं इस पर भी लोग चर्चा करने लगे हैं। दरअसल यह चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि जया बच्चन ने अपने सरनेम को लेकर महसूस होने वाले डिस्कंफर्ट के बारे में बात की और उसी के बाद से लोग यह जानना चाहते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने सरनेम को लेकर क्या राय रखती हैं। खुद ऐश्वर्या राय ने इस विषय पर एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी और बताया था कि उन्हें इस सरनेम से कभी भी असहजता महसूस नहीं होती है। आइए जानते हैं उस समय ऐश्वर्या राय ने क्या कहा था।
ये भी पढ़ें- ‘इमरजेंसी’ फिल्म के मुद्दे पर उच्च न्यायालय का बड़ा बयान, बोले- रचनात्मक स्वतंत्रता पर…
जया बच्चन के बयान के बाद अब ऐश्वर्या राय का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय एक जर्नलिस्ट से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। जर्नलिस्ट ने ऐश्वर्या राय को राय बच्चन सरनेम के साथ संबोधित किया। जिस पर ऐश्वर्या राय का रिएक्शन कुछ ऐसा था, ओह…. दैट टाइटल इस…. माय गॉड, आगे ऐश्वर्या राय बच्चन ने यह कहा कि जैसा कि आप मुझे जानते हैं कि मेरा नाम ऐश्वर्या राय है और यही ऑफिशियल नाम भी है। लेकिन मैं यहां क्लियर करना चाहती हूं कि अब मेरी शादी अभिषेक बच्चन के साथ हो गई है तो जाहिर सी बात है अब मैं ऐश्वर्या बच्चन बन चुकी हूं। बाकी आप लोगों को पूरी अनुमति है आप मेरे नाम को किस तरह से आगे रखना चाहते हैं।
ऐश्वर्या राय के इंटरव्यू से यह बात साफ हो गई थी कि ऐश्वर्या राय को बच्चन सरनेम से कोई परेशानी नहीं है। क्योंकि उन्हें इस बात का इल्म है की शादी के बाद लड़कियों नाम सरनेम बदल जाता है। कुछ लोगों के लिए यह असहज हो सकता है। लेकिन ऐश्वर्या राय को ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था, उनके इंटरव्यू में दिए गए बयान से यह बात साफ हो जाती है।