मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या हाल ही में हुए अवॉर्ड फंक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच मतभेद और तलाक को लेकर चल रही खबरों का सिलसिला भी अभी थमा नहीं है। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया है, जिसमें एक्ट्रेस मोटापे के कारण आलोचना के अपने अनुभव को साझा करते हुए नजर आ रही हैं।
2015 के एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय अपने ट्रोलिंग के अनुभव को साझा करते हुए नजर आई हैं। उन्होंने बताया है कि प्रेगनेंसी के बाद उनका वजन बढ़ गया था। जिसके लिए उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। मोटापे को लेकर अपने दर्द को साझा करते हुए ऐश्वर्या राय ने बताया कि उस समय प्राकृतिक तौर पर उनके शरीर का वजन बढ़ गया था और वह उस समय अपने स्वास्थ्य और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए उसके साथ कोई भी छेड़छाड़ करना नहीं चाह रही थीं।
ये भी पढ़ें- Singham Again को पोस्टपोन करने के लिए Kartik Aaryan ने किया Rohit Shetty को कॉल
ऐश्वर्या राय ने यह भी कहा कि वह किसी भी पॉइंट को प्रूफ नहीं करना चाहती थी बस प्राकृतिक बदलाव के साथ बने रहना चाहती थी, लेकिन उसके बाद लोगों ने ऐश्वर्या राय के बढ़े हुए वजन पर उन्हें ट्रोल करना शुरू किया और भद्दे कमेंट किए गए। ऐश्वर्या राय ने बताया कि वह पूरी तरह से अपने स्वास्थ्य पर फोकस बनाए हुए थीं, जो उस समय उनके लिए बेहद जरूरी था।
ऐश्वर्या राय इस समय अभिषेक बच्चन के साथ मतभेद को लेकर चल रही खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मतभेद है और दोनों अलग होने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तरफ से अभी इस पर कोई भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है। बच्चन परिवार के साथ अलग-अलग समारोहों में ऐश्वर्या राय के शामिल ना होने की वजह से यह खबर सुर्खियों में आई थी।