प्रियंका चाहर (फोटो- सोशल मीडिया)
Priyanka Chahar Choudhary Body Shaming: बिग बॉस 16 की मजबूत फाइनलिस्ट रहीं प्रियंका चाहर चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका नया शो ‘नागिन 7’ है, जिसमें वह लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं। एकता कपूर के इस चर्चित सीरियल से प्रियंका का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। जहां कई फैंस ने उनके लुक की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इन अफवाहों और बॉडीशेमिंग पर प्रियंका ने खुलकर अपना दर्द बयां किया है।
प्रियंका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहली बार नहीं, बल्कि पहले भी बॉडीशेमिंग का सामना करना पड़ा है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लोग लगातार उनके वजन को लेकर कमेंट करने लगे थे। एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस के दौरान वह काफी पतली हो गई थीं और इसके पीछे एक गंभीर वजह थी, जिसके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं थी।
प्रियंका चाहर चौधरी ने खुलासा किया कि पिछले साल उनका एक ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक दवाइयों पर रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में मैं बहुत पतली हो गई थी और पिछले साल मेरा ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद पूरे साल मुझे दवाइयां लेनी पड़ीं। ज्यादा दवाइयों की वजह से मेरी भूख खत्म हो गई थी, जिस कारण मेरा वजन लगातार कम होता जा रहा था। इसके बावजूद लोग बिना सच्चाई जाने उनके शरीर और वजन पर सवाल उठाते रहे।
एक्ट्रेस ने बताया कि वजन कम होने के दौरान हर कोई उन्हें सलाह देता था कि वह ज्यादा खाएं। इस पर प्रियंका ने कहा कि जब लोग मुझसे कहते थे कि ज्यादा खाओ, तो मैं मन ही मन सोचती थी कि क्या इन्हें पता है कि मैं किस चीज से गुजर रही हूं? उन्होंने साफ कहा कि किसी की पर्सनल लाइफ और सेहत के बारे में बिना जाने इस तरह की बातें कहना गलत है। प्रियंका ने बॉडीशेमिंग को लेकर एक अहम संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि किसी की शक्ल-सूरत पर कभी कमेंट नहीं करना चाहिए। अगर आप किसी की तारीफ नहीं कर सकते, तो उसके बारे में बात ही मत करो।