'द केरल स्टोरी' के बाद अदा शर्मा 'रीता सान्याल' से मचाएंगी धमाल
मुंबई: अदा शर्मा ने अपनी अपकमिंग सीरीज का ऐलान कर दिया है। ‘द केरल स्टोरी’ और ‘बस्तर’ के बाद वह ‘रीता सान्याल’ नाम की सीरीज में नजर आने वाली है। इस सीरीज में वह वकील का किरदार निभाएंगे और लोगों को न्याय दिलाने का काम करने वाली हैं।
‘रीता सान्याल’ सीरीज को लेकर अदा शर्मा एक्साइड हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज का पोस्टर जारी किया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आदर्श शर्मा के हाथ में क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है। यानी वह इसकी शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘रीता सान्याल’ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी और उन्होंने यह भी बताया है कि केरल स्टोरी और बस्तर के बाद उन्होंने सोचा कि कुछ फन वाली फिल्में की जाए इसके लिए वह सनफ्लावर सीजन 2 में नजर आई और अब उन्हें ऐसा लगता है कि कुछ इंटरेस्टिंग करना चाहिए तो अब वह अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रही हैं ‘रीता सान्याल’, जो की 14 अक्टूबर को हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत का फ्लॉवर साड़ी में दिखा नया लुक, फैंस बोले- शेरनी इज बैक
सीरीज को लेकर अदा शर्मा ने जाहिर किया है कि वह काफी समय से इस तरह के किरदार को निभाना चाह रही थी। अब उन्हें एक दमदार किरदार मिला है। जिसमें वह वकील की भूमिका में नजर आने वाली है और लोगों के इंसाफ के लिए वह लड़ेंगी।
इंसाफ की इस लड़ाई में उनकी जीत होती है या हार, यह वेब सीरीज देखने के बाद ही आपको पता चल पाएगा। राजेश्वर नायर और कृष्णा अय्यर इस सीरीज का निर्माण कर रहे हैं और इस सीरीज को कीलाइट प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है अभिरुप घोष इस सीरीज को डायरेक्ट करने वाले हैं। उम्मीद है कि अदा शर्मा का यह अपकमिंग प्रोजेक्ट दर्शकों को पसंद आएगा।