मुंबई: निमृत कौर और अभिषेक बच्चन को लेकर की गई पोस्ट का अभिषेक की टीम ने खंडन किया है। टीम की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी की गई पोस्ट को फेक न्यूज़ बताया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुई थी। जिसमें निमरत कौर को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते में आई दरार का कारण बताया गया था।
शुक्रवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई। सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर राशि पांडे नाम के एक अकाउंट से एक पोस्ट साझा की गई थी। जिसमें यह दावा किया गया था कि निमरत को लेकर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ चीटिंग की है और यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई, लेकिन अब अभिषेक बच्चन की टीम की तरफ से इस पोस्ट को फेक बताया गया है। नवभारत के साथ मैसेज कन्वर्सेशन में हुई बात में अभिषेक बच्चन की टीम ने इस पोस्ट को झूठा बताया है और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया है।
ये भी पढ़ें- स्त्री 3 पर श्रद्धा कपूर ने दिया ताजा अपडेट, स्त्री 2 के क्रेडिट वार पर
बीते कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन को लेकर खबरें सामने आ रही है कि दोनों के बीच मतभेद चल रहा है। इतना ही नहीं यह खबर भी आई कि ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच मतभेद है। ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों जल्दी तलाक लेने वाले हैं, इस तरह की खबरें बीते काफी समय से सुर्खियों में है। इस पूरे मामले में अब तक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।