(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते काफी दिनों से तलाक को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी खबर आती है कि कपल का तलाक नहीं होगा तो कभी ऐसी खबर आती है की कपल के फैंस को बेचैन हो जाते हैं। वहीं अब अभिषेक बच्चन ने तलाक के खबरों पर अपनी चुप्पी थोड़ दी हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी वाइफ और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मशहूर फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर का 70 साल की उम्र में निधन
वायरल वीडियो में अभिषेक बच्चन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने अब तलाक लेने का फैसला किया है। बीते कुछ सालों से मेरी बेटी आराध्या के लिए ठीक नहीं रहे हैं। हालांकि, आज में यहां आपसे ऐश्वर्या से तलाक लेने की वजहों पर बात करने आया हूं। कपल की तलाक की खबर सुन कर फैंस घबरा गए हैं। लेकिन बता थे कि जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। ये वीडियो एक डीप फेक वीडियो है।
जांच के दौरान पता चला है कि अभिषेक बच्चन का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, डीप फेक वीडियो है। इस वीडियो को AI की सहायता से बनाया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे इस वीडियो की सच्चाई के बारे में नहीं पता पर अब तक दोनों ने इस अफवाह पर बात नहीं की।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल पूरे हो चुके हैं। 20 अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्तों ने शिरकत किया था। वहीं साल 2011 में उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ और अब वह 14 साल की हो चुकी हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। जिसमें गुरु, उमराव जान और धूम जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए शाहरुख खान
अभिषेक बच्चन कि अगर बात करें तो वह फिल्म किंग में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन फिल्म किंग में निगेटिव रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन सुजय घोष कर रहे हैं वहीं सिद्धार्थ आनंद और गौरी खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन के किरदार में कैसी भूमिका निभाते हैं।