(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 में हुआ। अरमान मलिक आज अपना 29वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहा है। अरमान मलिक अपने लव और रोमांटिक सॉन्ग के लिए मशहूर हैं। वह संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अरमान मलिक के दादा सरदार मलिक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रहे। इतना ही नहीं अरमान मलिक का ताल्लुक अनु मलिक से भी है।
अरमान मलिक को बचपन से ही संगीत सिखाया जाता था। वह जब 4 साल के थे, उस वक्त ही उन्हें संगीत सिखाया जाने लगा था। अरमान मलिक ने जब सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के पहले एडिशन में में हिस्सा लिया था, उस वक्त सिंगर महज 9 साल के थे। वह भले यह शो नहीं जीते थे, लेकिन टॉप 7 में अपनी जगह बन ली थी। अरमान मलिक ने अपने करियर का पहला गाना बॉलीवुड के बिग बी के लिए गया था।
अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म भूतनाथ में अमिताभ बच्चन के साथ एक युगल गीत के बाद अन्य फिल्म में मेगास्टार को अपनी आवाज देने के लिए वह अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। अमिताभ बच्चन सर के साथ भूतनाथ में मेरे बड्डी गाना से अपने सफर शुरू करना मेरे लिए अद्भुत था। मैं अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा फिल्म में काम करने के खुद को भाग्यशाली मानता हूं।
भूतनाथ में मिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद अरमान मलिक ने कभी पीछे नहीं देखा। इसके बाद वह आगे चलते गए। जब वह 18 साल के हुए तब उन्होंने अपना पहना सोलो एल्बम रिलीज किया था। इसी एल्बम ने उनकी और सलमान खान की जुगलबंदी कराई। इसके बाद अरमान मलिक ने सलमान खान की फिल्म जय हो के लिए गाना गया। हालांकि, अरमान मलिक को असली पहचान मैं रहूं या न रहूं गाने से मिली।
अरमान मलिक का ओनली जस्ट बेगन एंथम, जिसमें रुकना नहीं थमना नहीं अब मुझे, रास्तों में मुश्किलें हो भले जैसे गीत शामिल हैं, लाखों व्यक्तियों को एक समय में एक कदम उठाकर अपने सपनों को हासिल करने का प्रयास करने के साथ गूंजता है। अरमान मलिक के बेस्ट एल्बम में आठ गाने शामिल हैं ओनली जस्ट बेगन, मेरे ख्यालों में, कसम से, हमनवा, दूर चलें कहीं, मरने से पहले, सुन माही, और तू मेरी माई तेरा।