
'इमरजेंसी' को पोस्टपोन करने पर गुस्स से लाल हुई कंगना रनौत (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kangana Ranaut Film Emergency Postponed: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी परेशान हैं। लंबे वक्त से फिल्म विवादों के दामन में फंसी पड़ी है। अब तक इसकी रिलीज डेट का कोई अता-पता नहीं है। बार-बार इसकी पोस्टपोन को लेकर एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो चुकी हैं। उनकी गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा है। पहले एक फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब तक इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है। कई सिख संगठनों की ओर से इसको लेकर पुरजोर विरोध किया जा रहा है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी मांग की जा रही है। इस पर एक्ट्रेस का कहना कि फिल्म पर रोक की मांग वहीं उठा रहे हैं, जो भिंडरावाले का बचाव करना चाहते हैं। वो संत नहीं आतंकवादी था।
‘न्यूज18 इंडिया चौपाल कार्यक्रम’ में बातचीत करते हुए कंगना कहती हैं, ‘हमारे इतिहास को जानबूझकर छुपाया गया। हमें इसके बारे में नहीं बताया गया। अच्छे लोगों का जमाना नहीं है। मेरी फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सेंसर बोर्ड से इसे सर्टिफिकेट मिल चुका है और 4 इतिहासकारों ने भी हमारी मूवी को देखा है।’
कंगना अपनी बातचीत में आगे कहती हैं, ‘हमारे पास डॉक्यूमेंट्स भी हैं। कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है। कुछ लोग भिंडरावाले को संत, नेता और क्रांतिकारी बताते हैं। वो लोग दलील के जरिए धमकी देते हैं। मुझे भी धमकी मिली है। पिछली सरकारें खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित कर चुकी थीं। वो कोई संत नहीं था, जो एके47 लेकर मंदिर में बैठा हो।’
यह भी देखें-Diljit Dosanjh के कान्सर्ट से पहले हो गया बवाल! Delhi Police ने दी चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
कंगना कहती हैं, ‘मेरी फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखाया गया है। लोगों को भड़काया जा रहा है। मैं नहीं मानती कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग भिंडरावाले को संत मानते हैं। वो एक आतंकवादी है और वो आतंकवादी है, तो मेरी फिल्म को रिलीज करो।’ एक्ट्रेस बातचीत में आगे बताती हैं कि फिल्म के बार-बार पोस्टपोन होने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।






