मुंबई: टीवीएफ 2024 में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है। पंचायत सीजन 3 के बाद, गुल्लक सीजन 4 ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में मिश्रा परिवार के मुखिया की भूमिका निभाने वाले एक्टर जमील खान ने एक इंटरव्यू में अपनी इच्छा जाहिर की। जमील खान को उम्मीद है कि उनका लोकप्रिय अभिनय उनकी पहचान पिता के किरदार वाली नहीं बनाएगा।
एक्टर जमील खान ने बताया कि मैं कोई भी भूमिका निभाना चाहूंगा, चाहे वह छोटी हो, बड़ी हो या मध्यम, जो भी मुझे रचनात्मक संतुष्टि देती हो और जिसमें बहुत सारे रंग हों, जिसका केवल एक आयाम नहीं हो। यह मेरी इच्छा है कि लोग मुझे भविष्य की परियोजनाओं में इस तरह के किरदार निभाते हुए देखें। मुझे उम्मीद है कि मुझे ‘गुल्लक’ की तरह पिता की भूमिका नहीं निभाते रहनी पड़ेगी।
मैं इस तरह के किरदार में बांधने की धारणाओं को तोड़ना चाहता हूं। मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहता हूं, चाहे वे नकारात्मक हों या सकारात्मक, युवा की हो या बूढ़े की, मैं इसके लिए तैयार हूं| जमील खान ने चीनी कम में अमिताभ बच्चन, हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान, बेबी, मिशन रानीगंज और गैंग्स ऑफ वासेपुर में अक्षय कुमार सहित फिल्मी सितारों के साथ सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। खान ने हाल में राजकुमार राव अभिनीत फिल्म श्रीकांत में एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका के लिए प्रशंसा अर्जित की। अब वह गुल्लक के संतोष मिश्रा से अलग दूसरे किरदारों की तलाश में हैं।
बता दें कि गुल्लक सीजन 4 ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर रिलीज हो गया है। इस सीजन में ऑडियंस को मिश्रा परिवार की आम जिंदगी देखने मिलेगी। गुल्लक सीजन 4 में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर नजर आए हैं। इससे पहले रिलीज हुए तीनों सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट किए गए इस शो ने डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस किया था।