तलाक की खबरों के बीच दुबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Viral Video: बी-टाउन के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे वक्त से तलाक की खबरों से घिरे नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर जमकर इस खबर को हवा दी जा रही थी कि इन दोनों के बीच अनबन चल रही है और जल्दी ही कपल तलाक देने वाला है। जब अंबानी फैमिली के फंक्शन में एश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग पहुंचे, तो तलाक के रूमर्स ने और भी जोर पकड़ लिया। अब कपल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल साथ में नजर आ रहा है।
तलाक की खबरों के बीच अब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ दुबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए। तीनों को साथ में दुबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीनों को साथ में एयरपोर्ट पर बस में एंट्री करते देखा जा सकता है। वीडियो में पहले अभिषेक बस में एंट्री करते दिखे। वहीं, ऐश्वर्या और बेटी अराध्या साथ में बस में घुसते हैं। इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में एश्वर्या और बेटी अराध्या अभिषेक बच्चन के साथ बहुत ही खुश नजर आए। ऐश और अभिषेक वीडियो में स्माइल करते दिखे। अब इस वायरल वीडियो को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश है और उनकी मैरिड लाइफ नॉर्मल चल रही है। कपल साथ में टाइम स्पेंड कर रहा है और उनके बीच सब अच्छा चल रहा है।
यह भी देखें-Intimate Scenes की भरमार की वजह से भारत में बैन हैं ये Hollywood Movies, पर OTT पर आज भी हैं मौजूद
इससे कुछ वक्त पहले ही अभिषेक बच्चन ने अपनी सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कहा था कि वो अभी भी मैरिड हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या के साथ अपने तलाक की अफवाहों को खारीज कर दिया था। ऐसे में लंबे वक्त के बाद दोनों को साथ में स्पॉट किया है, जिससे ये साफ है कि दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा है।