नवाब मलिक (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: 2024 ये एक ऐसा साल रहा है, जिसने देश की क्या महाराष्ट्र की राजनीति में कई नेताओं की जिंदगी बदल दी। किसी राजनेताओं ने जीत का ताज पहना तो किसी ने हार की निराशा झेली। ऐसा ही एक नेता है, जिन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना किया।
वैसे देखा जाए तो इस नेता के लिए महायुति गठबंधन ने पहले ही इंकार कर दिया। महायुति से देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने पहले ही इस नेता की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थी और उनके लिए प्रचार करने से भी मना कर दिया था, लेकिन फिर भी एनसीपी के नेता अजित पवार ने उन्हें अपनी पार्टी से उम्मीदवारी दी थी।
अब तो आप समझ ही गए होगे कि हम किस राजनेता की बात कर रहे है, जिन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पटकनी मिली है। हम मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से अबू आसिम आजमी के खिलाफ चुनाव में खड़े हुए नवाब मलिक की बात कर रहे है।
इस बार दोनों के बीच खुद को मुसलमानों का बड़ा चेहरा साबित करने की जंग छिड़ी हुई थी। भले ही महायुति ने राज्य में कई सीटों पर कब्जा किया लेकिन मानखुर्द सीट पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबु आसिम आजमी ने जंग जीत ली और एनसीपी (अजित पवार) के सीनियर नेता नवाब मलिक को शिकस्त दी।
ये कह सकते है कि मानखुर्द सीट की जनता ने अपने लिए एक ऐसे नेता का चुनाव किया जिसका आपराधिक गतिविधियों में नाम न आया हो। आपको बताते चलें कि नवाब मलिक का कुछ समय आपराधिक गतिविधियों में कई बार नाम आ चुका है। इस समय वे जमानत पर जेल से बाहर है।
इस बार सपा से अबू आसिम आजमी और एनसीपी अजित पवार की पार्टी से नवाब मलिक महाराष्ट्र विधानसभा की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से आमने-सामने थे। इस सीट पर अबू आजमी तीन बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने इस बार भी जीत कर चौका लगाया है। उनके खिलाफ खड़े नवाब मलिक दूसरे क्या तीसरे नंबर तक भी नहीं पहुंच पाए।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस चुनावी जंग में नवाब मलिक ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा था कि मैंने तय किया था अगर मुझे मेरी पार्टी इस सीट से टिकट नहीं देती तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा लेकिन आखिरी मौके पर पार्टी मुझे मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से टिकट दे दिया।
एनसीपी (अजित पवार) ने नवाब मलिक को इस सीट से टिकट के देने के पीछे कई कारण बताए थे। अजित पवार ने नवाब मलिक को पार्टी के टॉप-5 नेताओं में से एक बताया था। साथ ही उन्हें मुस्लिम समुदाय में एक बड़ा चेहरा बताया था और कहा था कि उनका समर्थन खोने से पार्टी को लोकसभा चुनाव के दौरान काफी नुकसान हुआ था। उनको साथ लेकर अजित पवार मुस्लिम समुदाय के वोट अपनी ओर खींचना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जनता ने पार्टी से ज्यादा चुनाव में नेता का करियर देखा और ये देखा कि आपराधिक मामलों में फसने के बावजूद वे कैसे नेता बन सकते है। जनता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने लिए साफ नेता का चुनाव किया और नवाब मलिक को नकार दिया।
जब नतीजे आए तो पासा पलटता नजर आया। मानखुर्द विधानसभा सीट से अबू आसिम आजमी को 54780 वोट मिले, AIMIM के अतीक अहमद खान 42027 वोटों के साथ दूसरे नंबर, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के उम्मीदवार 35263 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे और नवाब मलित सबसे पीछे चौथे नंबर पर 15501 वोटों के साथ नवाब मलिक रह गए।
आपको बता दें कि नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे। ईडी ने नवाब मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि नवाब मलिक ने अवैध रूप से संपत्ति जमा की है। इसके बाद नवाब मलिक को कोर्ट में पेश होना पड़ा और वे कुछ समय जेल में भी रहे। इतना ही नहीं बल्कि नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम जैसे अपराधियों से संबंध होने का भी आरोप है। यह आरोप उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा लगाया गया है, जिसका इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ा असर देखने को मिला है।