गांजा तस्कर पकड़ाए (सौजन्य-नवभारत)
LCB Yavatmal Drug Raid: यवतमाल जिले में अवैध धंधों, हथियार रखने वाले अपराधियों, गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश तथा नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) यवतमाल को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ने अपनी टीमों को गुप्त जानकारी के आधार पर प्रभावी छापेमारी करने के निर्देश दिए।
17 जनवरी को स्थानीय अपराध शाखा यवतमाल की टीम पुसद कैंप में उमरखेड़ व पुसद उपविभाग क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। सूचना मिलते ही टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घोनसरा गांव की सीमा में, गांव से करीब 100 मीटर पहले रात लगभग 9.10 बजे नाकाबंदी की। कुछ देर बाद घोनसरा की ओर से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए।
पुलिस ने कुशलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को रोका, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया। वहीं दो आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमर सिंह चतरु जाधव (56 वर्ष), निवासी आमणी (लहान), तहसील महागांव, शंकर देवराव खोकले (41 वर्ष), निवासी आमणी (लहान), तहसील महागांव बताए।
यह भी पढ़ें – नागपुर ब्रेकिंग: भूषण शिंगणे पर जानलेवा हमले के 8 आरोपी गिरफ्तार; वर्धा रोड से ‘घुई’ चाचेरकर की नाटकीय धरपकड़!
आरोपियों के पास मौजूद पीले रंग की प्लास्टिक थैली की तलाशी लेने पर 1 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ एक मोबाइल फोन तथा FZ मोटरसाइकिल क्रमांक MH-29 BX-6906 जब्त की गई। जब्त किए गए माल की कीमत 1,33,400 रुपये बताई गई है।
स्थानीय अपराध शाखा यवतमाल अवैध धंधों, हथियार रखने वाले अपराधियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। यवतमाल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो बिना किसी भय के पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन बी. जे. के मार्गदर्शन में, एलसीबी पुलिस निरीक्षक सतीश चवरे के नेतृत्व में धीरज बांडे, शरद लोहकरे, मुन्ना आडे, संतोष भोरगे, तेजाब रणखांब, सुभाष जाधव, कुणाल मुंडोकार, रमेश राठोड, रविंद्र शिरामे एवं राजेश जाधव ने की।