दिवाली पर वाहनों की खरीदारी में बढ़ी रफ्तार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: दिवाली पर्व के अवसर पर इस वर्ष चारपहिया और दुपहिया वाहनों की खरीदारी में ग्राहकों का उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के ऑटोमोबाइल शोरूम पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। पारंपरिक रूप से धनतेरस और दिवाली पर नया वाहन खरीदना शुभ माना जाता है, जिसके चलते बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।वाहन विक्रेताओं के अनुसार, इस वर्ष ग्राहकों की रुचि केवल पेट्रोल और डीजल वाहनों तक सीमित नहीं है, बल्कि नई इलेक्ट्रिक बैटरी चालित दुपहिया वाहन भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता और कम रखरखाव खर्च के कारण ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को प्राथमिकता दे रहे हैं।
शोरूम संचालकों ने बताया कि दिवाली सीजन में विशेष ऑफर, आसान फाइनेंस सुविधा और डिस्काउंट योजनाओं के चलते बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। त्योहार के मौके पर नई गाड़ियों की बुकिंग और डिलीवरी का सिलसिला लगातार जारी है। ग्राहकों के उत्साह से वाहन बाजार गुलजार है और दिवाली की खुशियों में नई चमक भर दी है।
दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही यवतमाल के बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस अवसर पर लोग शुभ मुहूर्त में नए टीवी, फ्रिज, मोबाइल, साउंड सिस्टम, ओवन और अन्य घरेलू उपकरण खरीदना शुभ मानते हैं। शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष फेस्टिव ऑफर, एक्सचेंज स्कीम और ईएमआई सुविधा उपलब्ध कराई है। ग्राहकों की पसंद के अनुसार नवीनतम फीचर्स वाले ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ गई है।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार की दिवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री में पिछले साल की तुलना में अधिक वृद्धि दर्ज की जा रही है। त्योहार की रौनक और आकर्षक ऑफर्स ने बाजारों में नई ऊर्जा भर दी है। दिवाली की तैयारियों के बीच शहर के इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई है और पूरा माहौल उत्साह, रोशनी और खुशियों से सराबोर नजर आ रहा है।
दीवाली त्योहार के मद्देनजर रेडीमेड कपड़ों के दुकानों में अच्छी खासी ग्राहकी देखी जा रही है। इन दुकानों में सुबह से देर रात तक शहरी सहित ग्रामीण ग्राहक काफी संख्या में जुट रहे है। नए जमाने के हिसाब से दुकानदारों ने नई-नई वैरायटी के ड्रेस मटेरियल स्टाक कर रखे है। जींस कार्नर के संचालक ने बताया कि दीवाली त्योहार को लेकर मुंबई, कोलकाता व नागपुर जैसे बड़े-बड़े महानगरों से नामी गिरामी कंपनियों के कपड़े मंगवाए गए है। नए जमाने के फैशन के हिसाब से सभी रेंज के जींस, टी-शर्ट, शर्ट, ट्राउजर, कार्गो सहित सभी प्रकार के परिधान उपलब्ध है। दीवाली के पहले ग्राहकी काफी बेहतर हो गई है।दुकान में महिलाओं की भी संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। महिला के पसंद के हिसाब से अच्छी क्वालिटी के साड़ी बाहर से मंगाए गए है।
ये भी पढ़े: हाथ में घड़ी बांध…कमल का छोड़ा साथ! 17 परिवार हो गए आशुतोष काले के गुट में शामिल
शहर के हलवाई इन दिनों त्योहार की तैयारी को लेकर जुटे हुए है। ग्राहकों के लिए नई-नई मिठाइयां बनाने बाहर से कारीगर भी बुलाए गए हैं। त्योहार के तैयारियों के चलते मिठाई दुकानों में रोजमर्रा के आइटम के अलावा सूखे आइटम बनाए जा रहे हैं। मिठाई दुकान के संचालक ने बताया कि त्योहार के चलते खोवा काफी मात्रा में मंगाए गए है। इसके लिए समय पूर्व आर्डर दे दिया गया है। अच्छी क्वालिटी की मिठाई ग्राहकों को उपलब्ध कराने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ त्योहार के समय गिफ्ट वाले मिठाइयों के पैकेट भी विशेष प्रकार से तैयार किए जाएंगे।
सोना, चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव के बाद भी सराफा बाजार दमकने लगा है। शहर के सभी सोने,चांदी के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे जुटने लगी है। इन दुकानों में सुबह से देर रात तक ग्राहकों की चहल कदमी बनी हुई है। ज्वेलर्स दुकान के संचालक ने बताया कि ग्राहक ज्यादातर नए-नए आकर्षक डिजाइनों के गहने ज्यादा पसंद कर रहे है। सोने, चांदी के दामों में उतार चढ़ाव बना हुआ है। बावजूद इसके ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है। दीपावली समीप आते ही दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतार दुकान खुलने से देर रात तक बनी रहती है। इस बार दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।