
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Yavatmal Bank Scam News: यवतमाल जिले के बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक के घोटाले में आरोपी महिला को जमानत नहीं मिली थी, फिर भी वह अवधूतवाड़ी पुलिस थाने में आ गई। वह पुलिस रिकॉर्ड पर फरार होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं की गई, ऐसा आरोप निवेशक अतुल जगताप और सुरेश शिंदे पाटिल ने 21 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि संचालक मंडल और अधिकारियों ने मिलकर 242 करोड़ का घोटाला किया। विशेष लेखा परीक्षक के आदेश पर गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज किए गए। विशेष दल गठित होने के बावजूद मुख्य आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है।
दो मामलों में आरोपी महिला कर्मचारी शुभांगी ढोले-ठाकरे पुलिस रिकॉर्ड पर फरार हैं। वास्तविकता में वह बैंक में रोज उपस्थित होकर घोटाले के सबूत नष्ट करने का काम कर रही हैं, ऐसा भी आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया गया।
इस मामले को उजागर करने के लिए हम बैंक गए और शुभांगी ढोले का फोटो लिया। इसके साथ ही बैंक के आरोपी संचालक ज्योति अशोक येरावार और अर्बन बैंक कर्मचारी मनीष गंजीवाले भूमि अभिलेख विभाग में चल रहे न्यायालयीन मामलों में हर तारीख पर उपस्थित रहते हैं। इसका भी प्रमाण फोटो और संबंधित दस्तावेज के रूप में जमा किया गया है।
यह भी पढ़ें:- ताड़ोबा के जंगल फिर होंगे हरे-भरे, महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च किया 100 करोड़ का रिवाइल्डिंग प्रोजेक्ट
इस गंभीर प्रकरण की शिकायत गृह विभाग के सचिव डॉ. इकबाल सिंह चहल, जिला पुलिस अधीक्षक और सहकार आयुक्त से की गई है, ऐसा अतुल जगताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया।
शुभांगी ढोले-ठाकरे 19 नवंबर को अवधूतवाड़ी पुलिस थाने में आईं। वहां उन्होंने अतुल जगताप द्वारा बैंक में फोटो खींचे जाने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर थानेदार नरेश रणधीर ने तुरंत अतुल जगताप को थाने बुलाकर दबाव बनाया। हालांकि, सवाल यह उठता है कि फरार आरोपी थाने में आकर शिकायत कैसे कर सकती है? ऐसे में जगताप ने आरोप लगाया कि पुलिस व्यवस्था केवल राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।






