'अभिजात मराठी' पर विद्यार्थियों ने रखे विचार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Umarkhed: गोपिकाबाई सीताराम गावंडे महाविद्यालय में अभिजात मराठी भाषा दिवस और अभिजात मराठी भाषा सप्ताह के अंतर्गत संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर-महाविद्यालयीन वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रमुख स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ। माधव कदम और मानव विज्ञान विद्या शाखा के प्रमुख प्रा। डॉ.वी.एस.इंगले ने की। प्रतियोगिता में तृप्ति नंदकिशोर रंभाडे (शानुबाई नाईक महिला महाविद्यालय, ढाणकी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। धनश्री प्रेमराव मस्के (फुलसिंग नाईक महाविद्यालय, पुसद) द्वितीय स्थान पर रहीं। अश्विनी दिगंबर कदम (शानुबाई नाईक महिला महाविद्यालय, ढाणकी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक और स्नातकोत्तर मराठी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय था ‘अभिजात मराठी भाषा और हम’।
यह प्रतियोगिता यवतमाल जिला अखिल कुणबी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं विभाग के पूर्व विधायक एड. अनंतराव देवसरकर की स्मृति में आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. माधव कदम के मार्गदर्शन में प्रा. डॉ. विठ्ठल जीवतोडे और प्रा. अभय जोशी ने विद्यार्थियों का सहयोग किया। संचालन एम.ए. मराठी प्रथम वर्ष की कोमल राठोड और बी. ए. तृतीय वर्ष की प्राची चवरे ने किया, प्रास्ताविक वैदेही पेरजाबादकर ने प्रस्तुत किया।
गायत्री लामटिले और रोहिणी भगत ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मराठी अभिमान गीत सरस्वती निमजवार और प्रतीक्षा जाधव ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वैभव ठाकरे ने श्रद्धेय एड. अनंतराव देवसरकर का जीवन परिचय साझा किया और नयन करवते ने आभार व्यक्त किए। बी. ए. और एम. ए. मराठी के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता की सफलता सुनिश्चित करने में सक्रिय भागीदारी निभाई।