MahaVISTAAR-AI App (सोर्स: AI)
Mahavistar App For Farmers: आधुनिक खेती के इस दौर में तकनीक का सही उपयोग किसानों की किस्मत बदल सकता है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए महाराष्ट्र का कृषि विभाग ‘महाविस्तार’ ऐप के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने जा रहा है। जिला कृषि अधीक्षक संतोष डाबरे के अनुसार, यह ऐप किसानों के लिए एक ‘डिजिटल सलाहकार’ की भूमिका निभाएगा, जिससे खेती से जुड़ी तमाम चुनौतियों का सामना करना आसान हो जाएगा।
अक्सर देखा गया है कि फसल बुवाई से लेकर कटाई तक किसानों को कीटों के हमले, मौसम की बेरुखी और खाद के गलत उपयोग के कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ‘महाविस्तार’ ऐप इस खाई को पाटने का काम करेगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद किसानों को विशेषज्ञ सलाह और वैज्ञानिक पद्धतियों की जानकारी पूरी तरह निःशुल्क मिलेगी। कृषि सहायक अब गांव-गांव जाकर किसानों को इस ऐप के लाभ समझाएंगे और इसे डाउनलोड करने में उनकी मदद करेंगे।
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी विशेषता इसकी रीयल-टाइम सूचनाएं हैं। किसान अपनी फसल की बुवाई के समय मौसम का सटीक पूर्वानुमान जान सकेंगे। इसके अलावा, फसल कटाई के संवेदनशील समय पर मौसम की स्थिति की प्राथमिक जानकारी भी ऐप पर उपलब्ध होगी। कीट प्रबंधन (Pest Management) के लिए कौन सी दवा या उर्वरक का उपयोग कब और कितनी मात्रा में करना है, इसका स्पष्ट मार्गदर्शन भी ऐप के जरिए प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी, 26/11 में कसाब से लिया था लोहा, अब बनेंगे DGP
‘महाविस्तार’ ऐप न केवल फसलों की सुरक्षा करता है, बल्कि उत्पादन बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकों और नई कृषि पद्धतियों के उपयोग का तरीका भी सिखाता है। इसके साथ ही, किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिल सके, इसके लिए ऐप पर कृषि उपज के नवीनतम बाजार भाव (Mandi Rates) की जानकारी भी नियमित रूप से अपडेट की जाएगी।
जिला कृषि अधीक्षक संतोष डाबरे ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी खेती को और अधिक लाभदायक बनाने के लिए प्ले स्टोर से ‘महाविस्तार’ ऐप तत्काल डाउनलोड करें और इस सरकारी सुविधा का लाभ उठाएं।