Khuni River Bridge:झरी-जामणी तालुका में खुनी नदी (सोर्सः सोशल मीडिया)
Yavatmal District Projects: तालुका क्षेत्र में वर्षों से लंबित विकास कार्यों को आखिरकार मंजूरी मिल गई है और अब ज़मीन पर काम भी शुरू हो गया है। पूर्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार की स्वीकृत निधि से मांडवी-पाटणबोरी स्थित खुनी नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ हो चुका है। पुल का काम शुरू होते ही क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्होंने पूर्व विधायक बोदकुरवार का अभिनंदन किया है।
इस पुल के निर्माण से आवागमन सुगम होगा तथा बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं से लोगों को राहत मिलेगी। बोरी-मांडवी खुनी नदी पर पुल, चाटवण नाले पर पुल, सिंधी नाले पर पुल तथा मांडवी-पिवरडोल-गवारा सड़क पर पुलइन चारों कार्यों की मांग पूर्व पंचायत समिति सभापति झरी-जामणी राजेश्वर गोंड्रावार वर्ष 2023 से लगातार कर रहे थे। पूर्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने इस विषय में निरंतर अनुवर्तन किया, जिसके चलते शासन ने इन कार्यों के लिए निधि को मंजूरी दी। कुल ₹14 करोड़ 35 लाख की लागत से इन चार पुलों के विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे और फिलहाल कार्यों को गति मिल चुकी है।
पूर्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने अपने कार्यकाल के दौरान झरी-जामणी तालुका के इन चार महत्वपूर्ण पुलों का मुद्दा वर्ष 2023-24 के शीतकालीन अधिवेशन में उठाकर बजट में मंजूरी दिलाई थी। बोरी-मांडवी खुनी नदी पर नए पुल के लिए पहले ₹6 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति दी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब ₹8 करोड़ 50 लाख किया गया है।
मांडवी-पिवरडोल सड़क पर चाटवण नाले के पुल के लिए ₹4 करोड़ 50 लाख, सिंधी नाले पर पुल के लिए ₹60 लाख तथा मांडवी-पिवरडोल-गवारा सड़क पर पुल के लिए ₹75 लाख की मंजूरी दी गई है। इस प्रकार कुल ₹14 करोड़ 35 लाख के कार्य चरणबद्ध रूप से शुरू किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: सिंहस्थ तैयारी तेज: कुशावर्त कुंड में लगेगी आधुनिक जलशुद्धिकरण प्रणाली, कुंड होगा 3 घंटे में स्वच्छ
इन सभी पुलों के निर्माण से बरसात के मौसम में होने वाली गंभीर यातायात समस्याओं का समाधान होगा। किसानों, विद्यार्थियों और मरीजों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन मिलेगा। दुर्गम गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क मजबूत होगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच आसान बनेगी। स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा। मंजूरी के बाद प्रत्यक्ष रूप से काम शुरू होने से तालुका क्षेत्र में विकास को लेकर नई उम्मीद जगी है।