शंकरपट में डेढ़ सौ बैलजोड़ियों का धमाल (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal Latest News: यवतमाल जिले के दारव्हा तहसील के चिकनी (कामठवाड़ा) में पिछले तीन दिनों से चल रहे शंकरपट का मंगलवार को समापन हुआ। दो गुटों में आयोजित इस प्रतियोगिता में ‘अ’ वर्ग से यवतमाल के रुद्रा ग्रुप के टायगर-राजा ने बाजी मारी, जबकि ‘ब’ वर्ग में वाशिम के मनीष वर्मा की मल्हार-पिस्टन जोड़ी ने 85 मीटर दूरी केवल 5.99 सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया।
चिकनी के किसान क्रीड़ा मंडल और प्रवीण ठाकरे मित्र परिवार द्वारा 7 से 9 दिसंबर के दौरान इस शंकरपट का आयोजन किया गया था। इस अवधि में कुल 150 बैलजोड़ियों ने मैदान में अपनी रफ्तार दिखाई। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से बैलजोड़ियों ने इस शंकरपट में हिस्सा लिया। बैलों की गति इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही वे दूरी तय कर रहे थे।
खास बात यह रही कि इस दौरान धुरधरों का बेहतरीन कौशल देखने को मिला। निर्धारित समय में दूरी पूरी करने वाली बैलजोड़ियों को देखने के लिए चिकनी गांव में शंकरपट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। शंकरपट का संचालन राजू मंडाले और श्याम राठौर ने किया। दो गुटों की इस प्रतियोगिता में कुल सवा लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए गए।
‘अ’ गुट में पारवा के कौतिक राठौर की लक्षा-देवा जोड़ी ने 6.3 सेकंड में प्रदर्शन किया। यवतमाल के नितिन तिवारी, अक्षरा कोरड़े, सुमित राठौर, योगेश जाधव, अनिल पवार, हुंडेकर गुरुजी, विनोद महाराज, सेवा राठौर आदि की बैलजोड़ियों ने भी स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें – Maharashtra में PPP मॉडल से तैयार होंगे 216 हाई-टेक बसपोर्ट, ST कामगारों को मिलेगी बड़ी राहत
वहीं ‘ब’ गुट में शेख, कैलास मस्के, उद्धव गाबने, उकंडा नाइक, मयूर, धनंजय ताजने, गौरव चव्हाण आदि की बैलजोड़ियों को पुरस्कार मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में किसान क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष रूपेश राउत, उपाध्यक्ष प्रवीण ठाकरे, सचिव गजानन कडूकार, मनोज खोड़े, सुशील ठोकल, नाना ढोणे, मोहन राउत, गजानन गाडे, निलेश राउत आदि उपस्थित थे।
दिग्रस तहसील के लाख (रायाजी) गांव में रॉयल किसान मित्र मंडल ने शंकरपट का आयोजन किया। राज्य के विभिन्न भागों से आए बैलजोड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। शंकरपट का रोमांच देखने के लिए नागरिकों की बड़ी भीड़ उमड़ी। सर्जाराजा की गर्जनाओं ने पूरा मैदान गुंजा उठा।