Fulsavangi Urdu School:फुलसावंगी (सोर्सः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: महागांव तहसील के ग्राम फुलसावंगी में स्थित जिला परिषद प्राथमिक उर्दू विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति का गठन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष पद पर गांव के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शेख तसलीम अय्यूब तथा उपाध्यक्ष पद पर सलमान खान पठान का निर्विरोध चयन किया गया।
स्कूल प्रबंधन समिति का गठन निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 के अंतर्गत किया जाता है। इस समिति में अभिभावक, शिक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समावेश होता है। समिति विद्यालय के दैनिक संचालन, स्कूल विकास योजना तैयार करने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाती है।
फुलसावंगी का यह प्राथमिक उर्दू विद्यालय गांव की एक प्रमुख शैक्षणिक संस्था है, जहां मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र की शैक्षणिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेख तसलीम के नेतृत्व में विद्यालय के विकास को नई दिशा मिलेगी और बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, ऐसा विश्वास स्थानीय नागरिकों ने व्यक्त किया है।
ये भी पढ़े:Ladki Bahin Yojana: 30 लाख महिलाओं की KYC अधूरी, अगली किस्त पर संकट
चयन प्रक्रिया के दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नवाब जानी ने की। समिति का गठन मुख्याध्यापक सैयद जाकीर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नासिर खान, शमशेर खान, बाबू खान पठान, कयाम नवाब, आयाज नवाब, आज़म खान, मुख्तार पठान, इबाद खान, इमरान खान, शेख नफीस, डॉ. इलियास कुंदन, शेख अमजद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।