दिन में 10 घंटे बिजली आपूर्ति की किसानों की मांग
Jhari Jamni News: क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई हेतु कम से कम प्रतिदिन 10 घंटे दिन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर तहसीलदार व विधायक संजय देरकर को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का कहना है कि वर्तमान व्यवस्था तीन दिन रात में और तीन दिन दिन में बिजली पूरी तरह असफल साबित हो रही है, जिससे रबी फसलें संकट में हैं।
किसानों के अनुसार रात में खेतों तक जाना खतरनाक होता जा रहा है। क्षेत्र में बाघों की सक्रियता बढ़ी है तथा मवेशियों पर हमले भी हो चुके हैं। कड़ाके की ठंड में खेतों तक पहुंचकर मोटर चालू करना जान जोखिम में डालने जैसा है।खरीफ सीजन अतिवृष्टि से पहले ही प्रभावित हो गया था। अब गेहूँ, चना, चारा और सब्जियों की बुवाई बड़े पैमाने पर हुई है, लेकिन अनियमित बिजली से सिंचाई बाधित है। किसानों ने सवाल उठाया है।
ज्ञापन में बंडू पारखी, विनोद ढेंगले, सदाशिव मुके, सुनील विधाते, प्रशांत विधाते, बालू जुमनाके, प्रभाकर राजूरकर, प्रकाश टोंगे, अनिल विधाते, विलास विधाते, बाळू पिंपलकर, अनिल बोबाटे, तात्याजी कोल्हे, हरिदास बल्की, सुभाष बल्की सहित बड़ी संख्या में किसानों के हस्ताक्षर हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वे तीव्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में बाघों की बढ़ती मौजूदगी से किसान लगातार भयभीत रहते हैं। ऐसे में रात के समय खेतों में जाना जानलेवा साबित हो सकता है।