यवतमाल. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों के भोंगे के संदर्भ में आक्रमक भूमिका ले ली है. औरंगाबाद में हुई सभा में उन्होंने 4 मई से मस्जिदों के भोंगे बंद नहीं होने पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालिसा लगाने के आदेश कार्यकर्ताओं को दिए है. जिसके बाद गृह विभाग के आदेशों के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम करना शुरू किया है.
बता दें कि इन दिनों मस्जिदों पर लगाए गए भोंगे हटाने को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है. हर तरफ भोंगे की चर्चाएं चल रही है. यवतमाल शहर सहित जिले में भोंगे को लेकर कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटील भुजबल ने सभी से शांति रखने की अपील की है. वहीं भोंगे के लगाने के संदर्भ में पुलिस विभाग से अनुमति लेने की अपील भी की है.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटील भुजबल ने बताया कि भोंगे के संदर्भ में शहर सहित जिले में कार्यरत मनसे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजे जा रहे है. जिला क्षेत्र में आनेवाले पुलिस थाना परिसरों में मनसे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजकर उनकी जानकारी संग्रहित की जा रही है.
यवतमाल में मनसे पदाधिकारी देवा शिवरामवार, अनिल हमदापुरे सहित अनेक मनसे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को स्थानबद्ध किए जाने की जानकारी है.वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है. बगैर अनुमति कोई भी भोंगा नहीं लगाया जाएगा, भोंगे लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की अनुमति ली जाएगी. पुलिस विभाग की ओर से भोंगे का जो मामला गरमाया हुआ है, उसे लेकर पुलिस कर्मचारी बंदोबस्त में है. 2750 पुलिस कर्मचारी अधिकारी, 900 होमगार्ड, एसआरपीएफ टीम की टुकड़ी बंदोबस्त में लगायी गयी है.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य की मस्जिदों पर लगाए गए भोंगे उतारने के लिए राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है. जिसकी पृष्ठभूमि पर मारेगांव तहसील के तीन मनसे पदाधिकारियों को पुलिस ने नोटीस दिए है. मारेगांव पुलिस स्टेशन के निरीक्षक राजेश पुरी तहसील के हालात का ब्यौरा लेने के साथ ही प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान दे रहे है. वहीं थानेदार राजेश पुरी ने अपने अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को पूरी तरह से सर्तक रहने की सूचनाएं दी है.
उमरखेड शहर में मनसे की ओर से बुधवार को तड़के खडकेश्वर मंदिर में हनुमान चालिसा पठन कर महाआरती का आयोजन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मनसे पदाधिकारियों को कब्जे में लेकर समझाइश देकर छोड दिया.बता दें कि मनसे संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे ने भोंगे के विरोध में आवाज उठायी. जिसके बाद उमरखेड मनसे की ओर से महाआरती व हनुमान चालीसा का पठन खडकेश्वर महादेव मंदिर में किया गया.
इस समय मनसे शहर अध्यक्ष संजय बिजोरे ,यवतमाल जिला उपाध्यक्ष डेविड शहाणे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया था. महाआरती व हनुमान चालिसा पठन के बाद पुलिस ने मनसे उपजिलाध्यक्ष् डेविड शहाणे,शहराध्यक्ष संजय बिजोरे,संदीप कोकाटे, आकाश ओझलवार ,अमोल लांबटिले को कब्जे में लेकर थाने में लाया. यहां पर मनसे पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 68, 69 ( 1 ), 69 (2 ) के तहत अपराध दर्ज कर सूचनाएं देकर छोड दिया गया.