पिता प्रहलाद खंडारे और बेटी मोहिनी खंडारे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
यवतमाल: केंद्रीय लोक सेवा परीक्षा (यूपीएससी) के नतीजे घोषित हो चुके हैं। यूपीएससी परीक्षा पास करने की खुशी मनाते समय एक बड़ी ही दुखद घटना घटी है, जहां बेटी के पास होने की खुशी में पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। यवतमाल जिले के महागांव तालुका के वागड़ (इजारा) में हुई इस घटना ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है।
मृतक पिता का नाम प्रहलाद खंडारे है। यूपीएससी के नतीजों के बाद मोहिनी प्रहलाद खंडारे के पिता की मौत से पूरे खंडारे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। युवती मोहिनी खंडारे ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अच्छी रैंक हासिल कर अपने परिवार का मान-सम्मान बढ़ाया, लेकिन उसकी सफलता के जश्न में उसे ये खबर मिलेगी ये उसने सोचा भी नहीं था और खुशी का दिन मातम में बदल गया।
केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नतीजे हाल ही में घोषित किए गए। इसमें मोहिनी प्रहलाद खंडारे ने 884वीं रैंक हासिल की है। बेटी के प्रशासनिक अधिकारी बनने की खबर से खुश उसके पिता ने गांव वालों को पेड़े बांटने शुरू कर दिए। खुशी में गांव वालों को पेड़े बांटते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एक तरफ जहां बेटी के लिए खुशी का दिन था, वहीं दूसरी तरफ पिता की मौत से परिवार में मातम का माहौल छा गया। मोहिनी के पिता का नाम प्रहलाद खंडारे है। वे बुलढाणा के पुसद पंचायत समिति में सेवानिवृत्त विस्तार अधिकारी थे। उनकी मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। मोहिनी खंडारे ने पुणे में कोचिंग क्लास लेकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करके यह सफलता हासिल की। इससे पहले मोहिनी ने 2021 में एमपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी।