झरीजामणी. तहसील के मुकूटबन में मंगलवार से कक्षा बारहवीं की परीक्षा आरंभ हो गई है. परीक्षा के पहले दिन ही अंग्रेजी विषय का पर्चा वॉटसएप पर वायरल हो जाने से सनसनी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार मुकूटबन के मातोश्री पुनकाबाई विमुक्त जाति भटकी जाति माध्यमिक आश्रम स्कूल में 215 छात्रों में से 211 छात्र परीक्षा दे रहे है. मंगलवार को अंग्रेजी विषय का पेपर शुरू रहते समय ही आधे घंटे के भीतर ही अंग्रेजी विषय की पूरी प्रश्नपत्रिका का सेट वॉटसएप पर वायरल हो गया.
प्रश्नपत्रिका की फोटोज एक वॉटसएप ग्रुप पर 11 बजकर 30 मिनट में वायरल हो गई. पेपर मातोश्री पूनकाबाई विमुक्त जाती भटक्या जाती माध्यमिक आश्रम स्कूल के सेंटर पर से अज्ञात युवक ने पंद्रह मिनट में फोटो निकालकर वायरल कर दिया. जबकि यहां के सेंटर पर बैठा पथक और पुलिस की निगरानी है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए छात्रों और शिक्षकों के लिए कडे नियम लगाए गए है. बावजूद इसके केवल पंद्रह मिनट में ही पूरे पर्चे की मोबाइल पर तस्वीरें खींचकर वायरल कर दी गई. यह एक गुत्थी अब बनी हुई है.
पेपर लीक होने की खबर मिलते ही तहसीलदार गिरीश जोशी व नायब तहसीलदार अशोक ब्राम्हणवाडे, मुकूटबन के थानेदार अजीत जाधव ने दोपहर 12.30 बजे आदर्श हायस्कूल परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अंग्रेजी विषय की प्रश्नपत्रिका का सेट वॉटसएप पर वायरल कैसे हुआ इसकी पडताल की. तब केंद्र प्रमुख सुनील कांगरे ने बताया कि उक्त पेपर स्थानीय केंद्र का नहीं है. जिसके बाद सभी ने मातोश्री पुनकाबाई विमुक्त जाति भटकी जाति माध्यमिक आश्रम स्कूल के परीक्षा केंद्र को भेंट दी.
इस समय केंद्रप्रमुख अनिल दुर्लावार ने अंग्रेजी विषय का पर्चा उनके केंद्र का होने की बात स्पष्ट की. जिसके बाद थानेदार अजित जाधव ने केवल 10 मिनट में अंग्रेजी विषय के उक्त पेपर की फोटो छात्रा के पेपर पर से खींचनेवाले को ढूंढ निकाला. लेकिन उस समय छात्रा ने बताया कि उसने यह तस्वीरें निकालने नहीं दिए जाने की जानकारी दी और इस बारे में उसे कुछ भी पता नहीं होने की बात बतलायी. इसके बाद तहसीलदार गिरीश जोशी ने इस संबंध की जानकारी सहायक जिलाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी पांढरकवडा याशनी नागराजन को दी.
याशनी नागराजन ने मातोश्री पुनकाबाई विमुक्त जाति भटकी जाति माध्यमिक आश्रम स्कूल के परीक्षा केंद्र को भेंट दी. पर्चे की तस्वीरें छात्रा के पेपर पर से निकाले गए थे उक्त छात्रा की जांच कर तहसीलदार गिरीश जोशी व थानेदार अजित जाधव को अपराध दर्ज करने के आदेश देकर वहां से रवाना हो गई. कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. वहीं पर्चे की तस्वीरें किसने खींची इसकी भी जांच की जा रही है. मामले की जांच पडताल करने के बाद अपराध दर्ज करने की जानकारी थानेदार अजित जाधव ने दी है.
शहर सहित जिलेभर में मंगलवार से बोर्ड की कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं शांतिपूर्वक आरंभ हो चुकी है. परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कडे बंदोबस्त रखा गया था. इसी तरह उडनदस्ते की टीमें भी लगातार परीक्षा केंद्रों पर विजीट कर रहे थे. हालांकि मुकूटबन के परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर कडी निगरानी रखना शुरू कर दिया गया है.