हिमाचल बोर्ड ने 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा रद्द की
धर्मशाला : एक बड़ी खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार 8 मार्च को राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी। जानकारी दें कि, चंबा जिले के चौवारी में स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने गलती से 10वीं कक्षा की जगह 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र खोल दिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
मामले पर मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा आगामी 7 मार्च को थी जबकि 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा आज यानी आठ मार्च को थी। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बीते 7 मार्च को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें आरोप लगाया गया कि 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को निर्धारित तिथि और समय से पहले खोल दिया गया।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
The Himachal Pradesh Board of School Education cancelled the Class 12 English examination for the March 2025 session across all examination centres in the state due to the possibility of a paper leak. pic.twitter.com/ThceQuuHWb
— ANI (@ANI) March 8, 2025
इस बाबत बोर्ड ने मामले की तुरंत जांच की और सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुरू की गई नई निगरानी प्रणाली ‘एग्जाम मित्र ऐप’ से वीडियो साक्ष्य का उपयोग कर दावे को सत्यापित किया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि संगठन ने मामले को गंभीरता से लिया है।
विदेश की ख़बरों के के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा विनियम, 1993 (जुलाई 2017 तक संशोधित) की धारा 2-1-2 के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष ने राज्य भर में 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा को तत्काल रद्द करने का आदेश दिया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस जारी अधिसूचना के मुताबिक, पुनर्परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी और विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड के आधिकारिक संचार के माध्यम से जानकारी लेते रहें।
(एजेंसी इनपुट के साथ)