आर्णी. आर्णी शहर में हत्याओं की घटनाओं का सत्र रुकने का नाम नही ले रहा है, एक के एक हो रही हत्याओं की घटनाओं से होली का रंगोत्सव भी शहर में अछूता नही रहा. 19 मार्च को धुलीवंदन के दिन डिजे बजाकर नाचते समय विवाद होने पर 30 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी.मृतक युवक का नाम आतिश महादेव ढोले 30 निवासी आर्णी है. रंगपंचमी की रात 9 बजे के दौरान हत्या की यह वारदात शहर के गणपती मंदिर परिसर में घटीत हुई.शहर में धुलीवंदन के दौरान हुई इस वारदात के बाद शहर में हडकम्प मच गया.
आर्णी पुलिस ने इस मामलें में थाने में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरु की, जिसके बाद पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैप्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहर के गणपति मंदिर के सामने होंली के अवसर पर रात 8 बजे के दौरान डीजे लगाकर उसकी धुन पर युवक नाच रहे थे,तभी रात 9 बजे के दौरान यहां पर रोहन मनोज सोयाम, 22, चंदन सोयाम 23 निवासी आर्णी को आतिश महादेव ढोले और सतिष ढोले ने डीजे पर नाचने के लिए मना करते हुए गालीगलौज की, तब रोहन और चंदन वहां से लौट गए, लेकिन थोडी देर बाद ही वह अपने साथ वें महाकाली मंदिर परिसर में जहां वह रहते है, वहां पहूंचने के बाद उन्होने धारदार हथियार और संदिप विजय पेंदोर को साथ लेकर फिर से गणपति मंदिर परिसर में जहां डीजे पर डान्स चल रहा था, वहां पहूंचे, इस समय रोहन मनोज सोयाम ने डिजे पर नाच रहे युवकों के भीड में घुसकर आतिष ढोले के छाती पर चाकु से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
इस घटना के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए, आतिष के लहुलुहान हालात में आर्णी के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उसकी हालत नाजुक होने से उसे यवतमाल जिला सरकारी अस्पताल रवाना किया गया, जहां पर ईलाज के दौरान रात 12 बजे के दौरान आतिश की मौत हो गयी.
आर्णी पुलिस को इस वारदात की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपीयों का सुराग लगाने तात्काल कारवाई शुरु की, जिसके बाद देर रात तीनों आरोपीयों को रात में ही पुलिस ने कब्जे में लेकर उनके खिलाफ आर्णी पुलिस थाने में धारा 307,302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. इस मामले की जांच दारव्हा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर,आर्णी थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक पिंताबर जाधव,पीएसआय किशोर खंदार,शिवराज पवार, सतिश चौधार कर रहे है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतिष पर आरोपी चंदन सोयाम ने सीने पर चाकु घोंपकर उसे बुरी तरह घायल करने के बाद घटनास्थल से अपने अन्य दोनों साथीदारों के साथ मिलकर फरार हो चुका था,इसके कुछ समय बाद उसने अपने मोबाईल के व्हॉटस एप्प पर मराठी भाषा में मी तर पाहणारच माझ्या इतका हरामी सैतान कुठे शोधून ही सापडणार नाही, त्यामुळे मी काही ही करु शकतों एैसा स्टेटस रखा था, जिससे आरोपी चंदन ने अंजाम दी गयी वारदात का पश्चाताप न करते हुए एैसा स्टेटस रखने पर इसकी चर्चा शहर में की जा रही थी.
आर्णी तहसील और शहर में हो रही गंभीर वारदातों पर ध्यान दें तो जिले में इन दिनों हुई 18 हत्याओं में 10 हत्या की वारदातें आर्णी पुलिस थानाक्षेत्र में हुई है. इसमें 10 हत्या के आरोपी निष्पन्न हो चुके है, लेकिन इसके बावजुद शहर के संवेदनशील हालत को देखते हुए यहां पर पुलिस बल अपर्याप्त है, जिससे यहां पर पर्याप्त पैमाने पर पुलिस दल की जरुरत है.
-पितांबर जाधव
पुलिस निरीक्षक आर्णी पुलिस थाना