भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
Yavatmal political News: शासकीय विश्राम गृह, यवतमाल में जिला नेता एवं पूर्व मंत्री मदन येरावार के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) यवतमाल जिला कार्यकारिणी की बैठक बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने की, जबकि मंचासीन अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष एड. प्रफुल्ल चौहान, यवतमाल पुसद समन्वयक नितिन भूतड़ा, जिला महामंत्री राजू पडगिलवार और जिला उपाध्यक्ष कुणाल चोरडिया उपस्थित थे।
इस अवसर पर युवा मोर्चा की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इसके अलावा, जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गौरव ठाकरे, मिलिंद शिंदे, अजय नेमाड़े, धीरज गेडाम, मंगेश चावरे, अमोल भेदुरकर, उत्तम जाधव, ज्ञानदीप पवार और धीरज काले की नियुक्ति की गई।
बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को और मजबूत करने, पार्टी के अनुशासन का पालन करने तथा भाजपा की नीतियों और लक्ष्यों को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
ये भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड लिंक केस में फंसा देंगे…अबू सलेम का डर दिखाकर रिटायर्ड अफसर से 71 लाख की ठगी
बैठक में यवतमाल जिले के सैकड़ों युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन विस्तार और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से भाजपा को जिले में और सशक्त बनाने का आह्वान किया गया।