यवतमाल में छिपा बैठा था बिश्नोई गैंग का मोस्ट वांटेड आरोपी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
यवतमाल: कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बिन्नी गुज्जर गैंग का सक्रिय सदस्य तथा राजस्थान पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल भूपेंद्र सिंह उर्फ रघु उर्फ भिंडा को यवतमाल पुलिस ने गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान की गई। अब यह सवाल उठ रहा है कि यह खतरनाक अपराधी यवतमाल में क्यों आया था? क्या उसका जिले से कोई सीधा जुड़ाव था?
भूपेंद्र सिंह उर्फ भिंडा उर्फ रघुवीर (उम्र 35 वर्ष), पंजाब के होशियारपुर जिले के अहारना खुर्द गांव (थाना मेहटीयाना) का निवासी है। वह लॉरेंस बिश्नोई और बिन्नी गुज्जर गैंग से जुड़ा कुख्यात सुपारी किलर है। उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, अवैध हथियार रखने जैसे 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले पंजाब और राजस्थान में दर्ज हैं।
विशेष जानकारी के अनुसार, 2023 में राजस्थान के बाड़मेर में सुपारी लेकर की गई हत्या में वह मुख्य आरोपी है। उसने हरपाल सिंह उर्फ रिंकू की हत्या कर फरार हो गया था। यवतमाल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब का यह मोस्ट वांटेड अपराधी जांब रोड क्षेत्र के दांडेकर ले-आउट में एक किराए के मकान में पहचान छुपाकर रह रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस को देखते ही भिंडा भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे दबोच लिया गया।
जांच में सामने आया है कि अमेरिका में रहने वाला सौरव गुज्जर (बिल्लू गुज्जर का भाई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी) पिछले तीन सालों से भिंडा को डॉलर में पैसे भेज रहा था। इन्हीं पैसों से वह अपनी जरूरतें पूरी करता था, हथियार खरीदता और अपराध की योजना बनाता था।
तेंदुए के हमले में 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
गिरफ्तारी के बाद यवतमाल पुलिस ने भूपेंद्र सिंह उर्फ भिंडा को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। यह कार्रवाई यवतमाल पुलिस की सतर्कता और गुप्तचर तंत्र की बड़ी सफलता मानी जा रही है।