उपमुख्यमंत्री अजित पवार (फोटो: एक्स@AjitPawarSpeaks)
मुंबई. लोकसभा चुनाव में अपने गढ़ बारामती में अपनी पत्नी सुनेत्रा को न जिता पाने का दर्द रविवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के चेहरे पर देखने को मिला। बारामती के दौरे पर आए अजित ने रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया था। इस दौरान कुछ उत्साही कार्यकर्ता ‘एक ही वादा अजित…’ का नारा लगाने लगे। इस पर अजित ने उन कार्यकर्ताओं पर तंज कसते हुए पूछ लिया कि लोकसभा चुनाव के समय आप लोग कहां थे? इससे पूरा परिसर उपस्थित लोगों के ठहाकों से गूंज उठा।
सार्वजनिक सभाओं व प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बेबाक स्वभाव और हाजिर जवाबी के लिए जाने जानेवाले अजित रविवार को बारामती में थे। वहां विभिन्न विकास कार्यों के निरीक्षण के बाद शारदा प्रांगण में आयोजित जनता दरबार में वह लोगों का समस्याओं की जानकारी लेने पहुंचे थे। इस दौरान अजित के 65वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक हजार पौधों के वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में अजित के भाषण के बीच कुछ अति उत्साही कार्यकर्ता ‘एक वादा अजित…’ जैसे नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस समय नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं के उत्साह का देखकर अजित ने अपना भाषण रोक दिया और उन्होंने हाथ जोड़कर नारे लगाने वालों से कहा, ‘रुक जाओ, बैठो, ये वादा लोकसभा के कहां चला गया था, किसी को पता नहीं?
बारामती में अजित ने रविवार को बांधों में बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को पानी के बढ़ते स्तर के अनुरूप डिस्चार्ज को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को जरूरी निर्देश दिये जाने तथा नागरिकों को सुरक्षा का प्रबंध करने के निर्देश दिए।