उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फोटो: ANI)
मुंबई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए पिटारा खोल दिया है। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार हमला बोलते हुए दावा किया कि इस बजट में महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए पर्याप्त आवंटन के बाद भी विपक्ष नकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है। विपक्ष को कुछ भी बोलने से पहले बजट का गहन अध्ययन करना चाहिए।
फडणवीस ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि विपक्षी दलों ने बजट आने से पहले ही केंद्र सरकार के खिलाफ नकारात्मक धारणा प्रस्तुत करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया तैयार कर ली थी। उन्होंने कहा, “बजट में महाराष्ट्र के लिए पर्याप्त आवंटन शामिल है। विपक्ष को सलाह दी जाती है कि वह प्रतिक्रिया देने से पहले बजट का गहन अध्ययन कर ले।”
या केंद्रीय अर्थसंकल्पात महाराष्ट्रासाठी असलेल्या तरतुदींची ही प्राथमिक यादी, फेक नॅरेटीवच्या राजकरणाच्या पलीकडे जाऊन विरोधकांनी अर्थसंकल्प समजून घेण्याची गरज अधोरेखित करणारी आहे…!
अजून बरेच काही आहे…#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/pqMcfgLTgN— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 23, 2024
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सबसे बड़ा करदाता राज्य है, उसके बावजूद बजट में उसके खिलाफ पूर्वाग्रह नजर आता है। फडणवीस ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पर भी निशाना साधा जिन्होंने आरोप लगाया है कि बजट में ‘इंटर्नशिप’ की घोषणा लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादे की नकल है। भाजपा नेता ने कहा, “अगर ऐसा है तो दोनों नेताओं को आलोचना करने के बजाय बजट का स्वागत करना चाहिए।”
फड़णवीस ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग को लाभ देने वाला है। बजट में विदर्भ-मराठवाड़ा में सिंचाई परियोजना, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर, मुंबई मेट्रो, पुणे मेट्रो, नागपुर मेट्रो, मुला मुठा नदी संरक्षण और नाग नदी पुनरुद्धार जैसी विभिन्न योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान है।