आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (AI Generated Photo)
Wardha Ayushman Bharat Digital: देश में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश से केंद्र सरकार द्वारा आयुष्यमान भारत डिजिटल मिशन पर अमल किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अबतक जिले में 10 लाख से भी जादा लोगों ने पंजीयन करने से उन्हें आभा कार्ड प्रदान किए गए।इस डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा का अबतक 3 लाख 10 हजार लोगों द्वारा लाभ लिया है।अयुष्यमान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आयुष्यमान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) कार्ड का पंजीयन 2021 से जिले में आरंभ हुआ।
देश में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा तथा वर्तमान स्वास्थ्य प्रणाली को अधिक कार्यक्षमबनाना यह इस योजना का उद्देश है।आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य खाता यह 14 अंकों वाला विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान क्रमांक है। इसके अंतर्गत हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री याने चिकित्साकी आधुनिक तथा पारंपारिक प्रणाली में पंजिकृत तथा सत्यापित
स्वास्थ्य व्यवसायिक जैसे की डाक्टर,परिचारिका, पॅरामेडिक्स की राट्रीय स्तर पर एक रजिस्ट्री है।
स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री यह पंजिकृत तथा सत्यापित स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे की अस्पताल, प्रयोगशाला, फार्मसी आदि की राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्ट्री है। आभा कार्ड का पंजीयन करनेवालों को एक वैयक्तिक स्वास्थ्य रेकार्ड एप दिया जाता है। जो मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रीप्शन आदि लिंक करना तथा देखने के लिए सुविधाजनक है।
स्वास्थ्य जानकारी डिजिटल रूप से संग्रहीत करना संभव होकर, जरूरत के अनुसार वह कभी भी शेयर कर सकते हैं। पेपररहित प्रक्रिया इस एप के जरिए उपलब्ध हो रही है। साथ ही अस्पताल में जाने के बाद कतार में नहीं लगना पड़ेगा। अधिकृत स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों का टेलिकन्सल्टेशन की भी सुविधा इस योजना के तहत उपलब्ध की गई है।
ये भी पढ़े:- वर्धा में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की बड़ी कामयाबी, राज्य में जिला दूसरे स्थान पर
आभा कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया पर विविध चरणों में अमल किया जा रहा है। वर्तमान समय में केवल जिला अस्पताल में एप के जरिए मरीज सेवा ले रहे हैं। अबतक जिला अस्पताल में 3 लाख से अधिक लोगों ने पंजीयन कर लाभ लिया। जिसमें से विविध इलाज करने वाले लोगों का स्वास्थ्य डेटा एप के जरिए अपडेट किया गया है। यह लोग देश में कही भी जाकर एप के जरिए स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते है।