वर्धा न्यूज
Harpic-Lizol fake bottles seized: वर्धा शहर के मेन रोड पर स्थित रसिक किराणा दुकान में ब्रांडेड नाम से डुप्लीकेट प्रोडक्ट की बिक्री का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान से नकली सामग्री बरामद की है और दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सेमीता लीगल कंपनी के सीनियर मैनेजर अल्ताफ रोशन शेख ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के नकलीकरण को रोकने का कार्य करती है और सरकारी यंत्रणा की सहायता से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है। 8 नवंबर को उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित जानकारी देकर स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख विनोद चौधरी से चर्चा की।
इस दौरान बताया गया कि शहर थाना क्षेत्र के इंगोले चौक स्थित रसिक किराणा दुकान में हार्पिक और लायझॉल कंपनी के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बिक्री के लिए रखे गए हैं। दुकान मालिक ग्राहकों को यह उत्पाद असली बताकर बेच रहा था। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एलसीबी के पीएसआई बालाजी लालपालवाले, विजयसिंह गोमलाडु, पुलिसकर्मी हमीद शेख, चंद्रकांत बुरंगे, भूषण निघोट और मंगेश चावरे की टीम ने रसिक किराणा दुकान पर छापेमार कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें – नामांकन शुरू, टिकट पर सवाल! भंडारा चुनाव में महायुति-महाविकास आघाड़ी में मतभेद खुलेआम
छापे के दौरान दुकान मालिक कुशाल शिरीष दोशी (37) मौके पर मौजूद थे। तलाशी के दौरान दुकान से हार्पिक कंपनी की 1000 एमएल की नीले रंग की 4 बोतलें, लायझॉल कंपनी की 1000 एमएल की सफेद रंग की 5 प्लास्टिक बोतलें, तथा हार्पिक कंपनी की 500 एमएल की नीले रंग की 7 प्लास्टिक बोतलें इस प्रकार कुल 4 हजार 796 मूल्य का डुप्लीकेट माल जब्त किया गया। पूछताछ में दुकान मालिक ने बताया कि उसने यह माल ऑनलाइन खरीदा था। पुलिस ने कुशाल दोशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।