वर्धा में सड़क रोको आंदोलन (सौ. सोशल मीडिया )
Wardha News In Hindi: बोरगांव मेघे स्थित सुपारी माता मंदिर से सावंगी मेघे की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत पिछले कई वर्षों से अत्यंत खराब है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार जिला परिषद को ज्ञापन दिए गए, लेकिन काम शुरू न होने के कारण सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता अंबिका हिंगमिरे के नेतृत्व में लोगों ने सड़क रोको आंदोलन किया।
इस आंदोलन के दौरान कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। अंबिका हिंगमिरे ने सड़क के नवीनीकरण के लिए जिप के मुकाअ पराग सोमण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तत्काल उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी को बुलाकर कार्य की जानकारी ली। बताया गया कि 20 लाख रुपये की लागत से 170 मीटर सड़क के सीमेंटकरण का काम मंजूर हुआ है और वर्क ऑर्डर प्रक्रिया जारी है।
दिवाली के बाद काम शुरू करने का आश्वासन अधिकारियों ने पहले दिया था। लेकिन दिवाली बीत जाने के बावजूद काम शुरू न होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में सोमवार को नागरिकों ने सड़क रोको आंदोलन किया। इस दौरान ग्रामविकास अधिकारी गायकवाड ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर आठ दिनों के भीतर काम शुरू करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन को तात्कालिक रूप से स्थगित कर दिया गया।
हालांकि, यदि तय समय में काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तीव्र करने की चेतावनी अंबिका हिंगमिरे ने दी। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन स्थल पर भारी बंदोबस्त तैनात किया था। आंदोलन में सीमा कोटनाके, रुपाली केचे, रुपाली मरापे, सीमा मसराम, विना शेंडे, शालिनी राऊत, आशया खान, दीक्षा पाटिल, नर्मदा तायडे, वैशाली डोलसकर, गौरी हेले, कुणाल भगत, धीरज सायंकार, वृषिकेश साटोने, उदय कलंबे, कृष्णा सायंकार, रोहन सायंकार, निखिल सहारे, प्रवीण बोटकुले, आमिर दिघोले, गौरव विरखेड़े सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा नागरिक शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें :- Yavatmal: दारव्हा में कर वृद्धि पर नागरिकों का हंगामा, नोटिसों की होली जलाकर विरोध
अंबिका हिंगमिरे ने कहा कि, पिछले चार महीनों से सुपारी माता मंदिर से सावंगी मेघे मार्ग के नवीनीकरण के लिए जिला परिषद से लगातार अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन जानबूझकर देरी कर रहा है। इससे नागरिकों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी के विरोध में सड़क रोको आंदोलन किया गया। संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आने वाले आठ दिनों में कार्य शुरू किया जाएगा।