प्रतीकात्मक तस्वीर
वर्धा. महाराष्ट्र राज्य राजस्व कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों के लिए हड़ताल शुरू की थी़ वरिष्ठ स्तर पर राजस्व मंत्री से हुई सकारात्मक चर्चा के बाद 13 अप्रैल की देर शाम हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया. 14 से 17 अप्रैल के दौरान सरकारी अवकाश होने से 18 अप्रैल से सरकारी दफ्तरों का कामकाज पूर्ववत शुरू हुआ है.
करिब दस दिनों तक चले इस आंदोलन में कर्मियों ने सरकार के खिलाफ असंतोष जताया़ सेवाग्राम आश्रम तक रैली निकालकर बापू को नमन किया़ 4 अप्रैल से बेमियादी हड़ताल शुरू की गई थी़ इससे सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा छाया हुआ था़ आमजन के काम न होने से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा था.
आखिरकार 13 अप्रैल को राजस्व मंत्री से हुई चर्चा में मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया गया़ फलस्वरुप राजस्व कर्मचारी संगठन ने 13 की देर शाम हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया़ सोमवार से जिलाधिकारी व तहसील कार्यालय का कामकाज पूर्ववत शुरू हुआ़ हड़ताल खत्म होने से नागरिक भी राहत महसूस कर रहे है़.