वर्धा. शराब की तस्करी करते युवक को रामनगर पुलिस गिरफ्तार किया़ उससे दुपहिया व शराब ऐसा कुल 34 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया़ पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि, गोरक्षण वार्ड निवासी मंदार संजय खेलकर (20) यह दुपहिया से शराब का माल लेकर जा रहा है़ इसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रोक लिया.
दुपहिया की तलाशी लेने पर इसमें 2 प्लास्टिक की कैन में गावठी शराब पायी गई़ पुलिस ने शराब व दुपहिया क्रमांक एमएच 32 टी 3753 कुल 34 हजार 400 रुपयों का माल जब्त कर लिया.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, डीवायएसपी आबुराव सोनवणे के मार्गदर्शन में थानेदार महेश चव्हाण के निर्देश पर कर्मी ज्ञानेश्वर निमजे, सचिन दवाले, मुकेश वंदिले, अजित सोर, उदय दाते ने अंजाम दिया.