वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये पत्र से हड़कम्प मच गया है़ विवि में अध्ययनरत पीएचडी की एक छात्रा को लेटर में दुष्कर्म की धमकी दी गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंदी विवि में 26 वर्षीय छात्रा पीएचडी की शिक्षा ले रही है.
22 नवम्बर की दोपहर छात्रा को विवि के कार्यालय में बुलाया गया़ जहां उसे कुलपति ने बताया कि, उसके नाम से एक पत्र विवि को मिला है़ पत्र में छात्रा के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी है़ यह बात छात्रा को पता चलते ही वह आहत हुई.
यह खबर विवि में फैलते ही विद्यार्थियों में हड़कम्प मच गया़ इस प्रकरण में छात्रा ने रामनगर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी़ इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.