File Photo
वर्धा. ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवा को गति देने के लिए डायल 108 यह इमर्जन्सी एंबुलेंस सेवा कार्यरत है़ पिछले 2-3 वर्षों में बड़े पैमाने पर नए सिरे से एंबुलेंस खरीदी करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई गई, जिसमें टीकाकरण वाहन का भी समावेश है़ किंतु, एंबुलेंस चलाने ड्राइवर का कोई प्रावधान नहीं किया गया़ परिणामश एंबुलेंस की तुलना में ड्राइवर कम, ऐसी स्थिति निर्माण हो गई है़ अधिकांश नए वाहन खड़े रहने से वह खराब हो रहे है.
शहरी विभाग में बड़े पैमाने पर निजी एंबुलेंस कार्यरत रहती है़ इससे शहरी क्षेत्र के मुकाबले सरकारी एंबुलेंस सेवा की अत्यधिक जरूरत यह ग्रामीण अंचल में ही है़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस है़ किंतु, कोरोना संकट काल में मरीजों की संख्या बढ़ने से एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो रही थी़ परिणामश स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई एंबुलेंस के साथ ही टीकाकरण वाहन उपलब्ध कराए गए है़ लेकिन ड्राइवरों के अभाव में एंबुलेंस यह सफेद हाथी साबित हो रहा है.
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में 27 एंबुलेंस पर ड्राइवर ठेका पद्धति से कार्यरत है़ स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विधायक निधि के माध्यम से हिंगनघाट, देवली, वर्धा व आर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के लिए 10 नए से एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है़ इससे जिले के ग्रामीण अंचल में कुल एंबुलेंस की संख्या 37 हो गई है, जिसमें 16 टीकाकरण वाहनों का समावेश है.
कोरोना काल में टीकाकरण मुहिम अधिक प्रभावी रूप से चलाने के लिए जिले को 16 टीकाकरण वाहन राज्य सरकार ने दिए है. इसमें से जिले के 8 तहसील में प्रत्येकी 2 वाहन उपलब्ध कराए गए है़ आज भी कोरोना के साथ ही विभिन्न टीकाकरण मुहिम प्रभावी रूप से चलाई जा रही है़ ऐसे में वाहनों पर एंबुलेंस के ड्राइवर लेने की नौबत आ रही है़ परिणामश कई बार एंबुलेंस को ड्राइवर नहीं मिल पाता, जिस कारण समस्या गंभीर बनी हुई है.
ग्रामीण अंचल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एंबुलेंस की डायल 108 सेवा कार्यरत है़ समें वर्धा तहसील के आंजी, वायफड, खंरागंना (गोडे), सेलू तहसील के दहेगांव गोसावी, हमदापुर, सालई(कला), सिंदी(रेलवे), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (झड़शी),देवली तहसील में नाचनगांव, मुदरगांव, गौल, पुलगांव, गिरोली, समुद्रपुर तहसील के गिरड, मांडगांव, नंदोरी, हिंगनघाट तहसील के कानगांव, बुरकोनी, अल्लीपुर, वडनेर, कारंजा तहसील के सारवाडी, कन्नमवारग्राम, आर्वी तहसील के जलगांव, रोहना खरांगना(मोरांगना) आष्टी तहसील के साहूर व अंतोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस उपलब्ध है.