पशुओं की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई (सौजन्य-नवभारत)
Wardha News: वर्धा जिले में गोवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हिंगनघाट थाना क्षेत्र में गुप्त जानकारी के आधार पर एलसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने 25 नर भैंसों को जीवदान दिया। मौके से कंटेनर सहित कुल 50 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय अपराध शाखा पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे क्रमांक 44 से गोवंश की अवैध तस्करी की जा रही है। इस आधार पर 7 नवंबर की मध्यरात्रि जाम से हिंगनघाट के बीच कलोडे चौक पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान आरजे 10 जीबी 7789 क्रमांक का एक कंटेनर रोक लिया गया। तलाशी लेने पर कंटेनर में नर जाति के छोटे-बड़े 25 भैंसे (रेड़े) रस्सी से बंधे हुए पाए गए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में विभिन्न स्थानों से इन पशुओं की खरीद की गई थी और उन्हें हैदराबाद के कत्लखाने में ले जाया जा रहा था। मौके से उत्तर प्रदेश के ग्राम उदरी निवासी चालक मुस्तकिन इलियास खान (25), ग्राम डिंडुखेड़ा निवासी क्लीनर अरमान इसराईल खान (19), ग्राम तावली निवासी शादाब इरफान कुरैशी (40), ग्राम बुटराडा निवासी मुजफर जफर पठान (52) तथा आदिल जफर पठान (58) को हिरासत में लिया गया।
कंटेनर की कीमत 30 लाख रुपये और 25 पशुओं की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये, इस प्रकार कुल 50 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। पांचों आरोपियों और जब्त माल को हिंगनघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में हिंगनघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह ढुलाई बिना किसी अनुमति या परमिट के की जा रही थी। चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने सभी पशुओं को कंटेनर से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद पास की गौशाला में भेज दिया।
यह भी पढ़ें – मंजूर करनी है तो करें, नहीं तो…नितिन गडकरी ने किसे लगाई फटकार? बोले- फाइलों को दबाकर न रखें
इस बड़ी कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे एवं स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख विनोद चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक राहुल ईटेकर, एएसआई मनोज धात्रक, पुलिसकर्मी अमर लाखे, अमरदीप पाटिल, प्रमोद पिसे, धर्मेंद्र अकाली, महादेव सानप, रितेश कुरडकर, अरविंद इंगोले, विनोद कापसे, सुमेध शेंदरे और राहुल अधवाल आदि ने अंजाम दिया।