वर्धा. प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की तस्करी व बिक्री करते तीन आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने धरदबोचा़ उनके पास से दो दुपहिया, तीन मोबाइल, नकद व तंबाकू सहित कुल 4 लाख 64 हजार 427 रुपए का माल जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों में गोंडप्लाट निवासी दिनेश भीमराव जयस्वाल (33), संजय भाऊराव माकोडे (44) व बोरगांव मेघे निवासी भूषण जीवनलाल राठी (27) का समावेश है़ वहीं अमरावती निवासी श्याम लाहोटी फरार बताया गया.
मंगलवार की रात्रि स्थानीय अपराध शाखा की टीम पेट्रोलिंग पर थी़ इस दौरान शहर थाने की हद में सुगंधित तंबाकू की तस्करी चलने की भनक लगी़ इसकी सूचना खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग को दी गई़ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को साथ लेकर दिनेश जयस्वाल को छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे पर रोका गया़ दुपहिया की तलाशी लेने पर इसमें सुगंधित तंबाकू बरामद हुआ.
पूछताछ में उक्त माल संजय व भूषण से खरीदी करने की बात कही़ पुलिस ने दोनों आरोपियों के मकान की तलाशी लेकर विविध कंपनी का प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, पान मसाला बरामद किया़ उनके पास से दो दुपहिया क्रं. एमएच 32 एमए 5623, एमएच 32 एटी 1942, नकद 50 हजार रुपये, तीन मोबाइल सहित कुल 4 लाख 64 हजार 427 रुपए का माल जब्त कर लिया. उक्त तंबाकू दोनों ने अमरावती निवासी श्याम लाहोटी से खरीदा था़ प्रकरण में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, अपराध शाखा प्रमुख संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में पीएसआय अमोल लगड, खाद्य निरीक्षक गेडाम, पुलिसकर्मी चंद्रकांत बुरंगे, श्रीकांत खड़से, सचिन इंगोले, प्रमोद पिसे, मनीष कांबले, प्रदीप वाघ, पवन पन्नासे, नितिन इटकरे, अखिल इंगले ने अंजाम दिया.