Representational Pic
वर्धा. बैंक पर साइबर अटैक प्रकरण में अरेस्ट आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है़ं दिल्ली से गिरफ्तार किये गए आरोपी सुरेश जयस्वाल के नाम पर विविध नेशनलाइज बैंकों में 25 खाते है़ं यही नहीं तो उसके नाम पर करिब 23 सिम कार्ड पाये गए़ उल्लेखनीय है कि यस बैंक से प्राप्त जानकारी में उड़ाई गई राशि दिल्ली में 6 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रान्सफर की गई थी़ संबंधित बैंकों से पत्र व्यवहार किये गए़ दिल्ली में जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
खुफिया यंत्रणा के माध्यम से आरोपी करोलबाग व सराया रोहिला परिसर में होने की बात सामने आयी़ छह दिन की छानबिन के बाद एक्सिस बैंक में खाताधारक सुरेश जयस्वाल को पकड़ा गया़ उसके नाम वाले छह बैंक खाते व कुछ सिमकार्ड पाये गए़ उससे पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी विनोद पासवान को हिरासत में लिया गया़ दोनों आरोपी मूलत: बिहार के बताये गए.
इसमें सुरेश के अकेले नाम पर डीबीएस मुंबई, इंडियन ओवरसीज बैंक आगरा, आरबीएल बैंक दिल्ली सहित अन्य इंटरनेशनल बैंकों में करिब 25 खाते पाये गए़ साथ ही 23 सिमकार्ड उसने अपने नाम पर लिए थे़ वहीं विनोद पासवान के संपर्क वाले कई व्यक्ति जामतारा में होने की बात सामने आयी़ प्रकरण में अन्य बातों पर साइबर पुलिस जांच चल रही है.