वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ने को तैयार (pic credit; social media)
मुंबई: आने वाले एक साल में भारतीय रेलवे 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की उम्मीद जता रही है, जो लोगों की यात्रा को अधिक सुगम और आरामदायक बनाएगी। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के सहयोग से निर्मित, नई अत्याधुनिक ट्रेनों से किफायती मार्गों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
एक कार्यक्रम में वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि हम जल्द 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहे है। इन ट्रेनों का निर्माण बीईएमएल के सहयोग से किया जा रहा है। हालांकि ट्रेनों के रूट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस लिस्ट, इ नई दिल्ली-हावड़ा, सियालदह-नई दिल्ली, नई दिल्ली-पुणे, नई दिल्ली-मुंबई, मुंबई- लखनऊ और नई दिल्ली-सिकंदराबाद जैसे महत्वपूर्ण रूट शामिल हो सकते है।
180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन
हाल ही में भारतीय रेलवे ने घोषणा की थी कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने पिछले तीन दिनों में अपने कई परीक्षणों में 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड प्राप्त की है। कोटा डिवीजन में एक सफल परीक्षण का वीडियो साझा करते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर ट्रेन की स्पीड का उल्लेख भी किया था। वीडियो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर एक प्लेन जगह पर एक मोबाइल के बगल में पानी से भरा एक गिलास दिखाया गया है, जहां ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है और गिलास बिलकुल भी नहीं हिल रहा है।
हाल ही में मुंबई से बिहार के बीच दौड़ी थी अमृत भारत
अप्रैल 2025 में बिहार के सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी के झंझारपुर सभा से किया था। इस ट्रेन में बेहतर डिजाइन वाली सीटें और सामान रखने के लिए रैक, मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी और एक सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई है। हालांकि यह ट्रेन नॉन एसी है।