वैष्णवी हगावने मर्डर केस (photo credit, social media)
पुणे: उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी राजेंद्र हगावने की बहू वैष्णवी हगावने की हत्या कर दी गई। आरोप है कि घरेलू हिंसा के कारण उसकी हत्या कर दी गई। शुरुआत में वैष्णवी के परिवार को यह आत्महत्या लग रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैष्णवी की हत्या की खबर सामने आई। इस मामले में पुलिस ने वैष्णवी के पति शशांक हगावने के साथ-साथ वैष्णवी की सास और देवर को भी गिरफ्तार किया है।
वैष्णवी के ससुर राजेंद्र हगावने और उनका बड़ा बेटा फरार हो गए हैं। वैष्णवी के माता-पिता ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में अब नई जानकारी सामने आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि वैष्णवी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। वैष्णवी हगावने की अपनी दोस्त के साथ फोन पर हुई बातचीत ने इस कहानी में अलग मोड़ ले लिया है। नवभारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
इस ऑडियो क्लिप में वैष्णवी हगावने अपनी दोस्त से कहते सुनाई दे रही है कि उसके ससुराल वाले उसे अमानवीय रूप से प्रताड़ित करते है। मुझे अमानवीय यातनाएं दी जाती हैं। वैष्णवी ने इस बारे में अपनी सहेली से चैट भी किया था। वैष्णवी ने कहा कि मैंने सबके खिलाफ जाकर यह शादी की थी। लेकिन मुझसे बहोत बड़ी गलती हो गई। वैष्णवी ने अपनी सहेली से बातचीत के दौरान चैट के माध्यम से वॉयस मैसेज भी भेजे हैं। उनके बीच वास्तव में क्या बातचीत हुई? आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।
वैष्णवी ने वॉयस मैसेज में क्या कहा?
वैष्णवी कहती है कि वो मुझे हर जगह बदनाम कर रहे है। वो मुझे कहते है कि मैं बहुत गंदी हू, मैं घर में इधर-उधर घूमती रहती हूं। तूम अपने पति शशांक के प्रति भी कभी वफादार नहीं रहीं हो। इसके बाद मेरे ससुर ने मुझे कोसना शुरू कर दिया, और कहा, तुम बेकार हो, तुम गंदी हो, तुम मैली हो तूम घटीया हो। माँ और पापा मुझे पूछते रहते है कि कैसी हो? अब मै उन्हें क्या बताउ?
वैष्णवी ने आगे कहा कि जब मुझे पीटा जा रहा था, तब तुम्हारे जीजाजी बैठकर सिर्फ तमाशा देख रहे थे। उनके साथ मिलकर उन्होंने मुझ पर भी हाथ उठाया। यह बात उन्हें भी सच लगती है। इसलिए अब मैंने फैसला कर लिया है कि मैं उस आदमी को तलाक दे दूंगी। मैंने इस बारे में पापा को बता दिया है। पापा ने कहा कि इस बारे में सोचते हैं कि आगे क्या करना है। वैष्णवी ने आगे कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मेरे पति मेरे साथ नहीं हैं। मैं सबकी इच्छा के विरुद्ध जाकर इनसे शादी की थी। यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी। मुझे अब कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि मै क्या करु। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ कभी ऐसा होगा।