उद्धव ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति सरकार 2.0 का पहला बजट आज पेश हो गया। अजित पवार ने कुल सात लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद विपक्ष दल महायुति सरकार पर हमलवार है और बजट की आलाेचना कर रहे है। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र के बजट को “पूरी तरह से बेकार” करार दिया और महायुति सरकार पर कल्याणकारी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा प्रस्तुत बजट में ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना’ के लिए 36,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। हालांकि, उसमें महिला लाभार्थियों के लिए मासिक देय राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने पर कुछ नहीं कहा गया है।
उद्धव ठाकरे ने बजट पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बेकार बजट है। महायुति सरकार ने कई वादे किए थे, लेकिन उनमें से किसी को भी इस बजट में स्थान नहीं मिला है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने चीनी मिलों को बैंक गारंटी देने पर निराशा प्रकट करते हुए पूछा कि ‘‘भाजपा नीत सरकार ने सत्तारूढ़ गठबंधन की करीबी रहीं चीनी मिलों को 1,100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी है, जबकि बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) का 16,000 करोड़ रुपये का बकाया लंबित ही रखा गया है। इसके पीछे क्या कारण है?”
ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के निर्माण पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर हवाई अड्डे का प्रबंधन अडानी समूह द्वारा किया जाता है, तो महाराष्ट्र सरकार उन्हें जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए करदाताओं का पैसा क्यों खर्च कर रही है? मेट्रो लाइन के निर्माण का खर्च अदाणी समूह को वहन करना चाहिए।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी राज्य सरकार के विरूद्ध अदालत जाने की योजना है, तब उन्होंने कहा कि यदि मैं अदालत जाता हूं तो फैसला आने में दो-तीन चुनाव निकल जायेंगे। इस सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)