15 जनवरी को महाराष्ट्र के 29 शहरों में सार्वजनिक अवकाश को ऐलान (डिजाइन फोटो)
Maharashtra Public Holiday 15 January: महाराष्ट्र में ‘सत्ता के सेमीफाइनल’ यानी नगर निगम चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। 15 जनवरी 2026 को होने वाले मतदान के लिए राज्य सरकार ने उन 29 शहरों में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है जहां चुनाव होने हैं। इसमें मुंबई (BMC), पुणे और ठाणे जैसे बड़े महानगर शामिल हैं।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 15 जनवरी को होने वाले मतदान के दिन संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि यह छुट्टी सरकार के वार्षिक कैलेंडर (24 सार्वजनिक छुट्टियां) का हिस्सा नहीं थी, बल्कि इसे विशेष रूप से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने और मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए घोषित किया गया है। 16 जनवरी को मतों की गिनती की जाएगी।
यह छुट्टी पूरे राज्य में नहीं, बल्कि केवल उन 29 नगर निगम क्षेत्रों में लागू होगी जहाँ चुनाव निर्धारित हैं। प्रमुख प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं:
छुट्टी की घोषणा के बाद सार्वजनिक सुविधाओं और संस्थानों पर इसका व्यापक असर पड़ेगा:
यह भी पढ़ें:- फडणवीस-शिंदे को फंसाने की साजिश रच रही थी उद्धव सरकार! पूर्व DGP रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे
राज्य चुनाव आयोग (SEC) के मुताबिक, एशिया की सबसे अमीर नगर पालिका BMC समेत सभी 29 निकायों के लिए मतदान 15 जनवरी को एक ही चरण में होगा। 16 जनवरी को यह साफ हो जाएगा कि 74,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट वाली BMC की कमान किसके हाथ में होगी।